×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारत का पहला बजट इन्होंने किया था तैयार, जानें कुछ रोचक बातें

भारत को पहला बजट देने के अलावा जेम्स विलसन ने एक बैंक की स्थापना भी की थी, जिसे आज हम स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के नाम से जानते है। इसके साथ जेम्स विलसन ही दुनिया में अर्थशास्त्र की जानी-मानी पत्रिका द इकनॉमिस्ट के संस्थापक भी थे।

Shivakant Shukla
Published on: 30 Jan 2020 12:59 PM IST
भारत का पहला बजट इन्होंने किया था तैयार, जानें कुछ रोचक बातें
X

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: आगामी पहली फरवरी को बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरी बार देश का बजट पेश करेंगी। बजट हर साल आता है, इसमे सरकार अपने साल भर के खर्च और आमदनी का ब्यौरा देश के सामने पेश करती है।

सवाल है कि आखिर बजट की यह परम्परा शुरू कैसे हुई और वह कौन था जिसने भारत के पहले बजट को तैयार किया। तो आपको बता दें कि भारत को पहला वित्तीय बजट देने का श्रेय जेम्स विल्सन को जाता है। उन्होंने वर्ष 1860 में भारत का पहला बजट तैयार किया था और वो ही पहला आयकर कानून लाए थे।

ये भी पढ़ें—शाहीन बाग की आड़ में राजनेता देश विरोधी नारे दे रहे हैं: स्मृति ईरानी

दरअसल, वर्ष 1857 में मेरठ छावनी से अंग्रेजों के विरूद्ध शुरू हुए संघर्ष से ब्रिटिश सरकार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। क्रांतिकारियों पर काबू पाने के लिए ब्रितानियां सरकार को सेना पर ज्यादा खर्च करना पड़ा था। इसके दो वर्ष बाद 1859 में जेम्स विलसन भारत आए और वर्ष 1860 में उन्होंने वित्तीय बजट बनाया और आयकर कानून लागू कर ब्रितानियां सरकार को राहत देने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें—केरल से राहुल की हुंकार, कहा- मैं भारतीय हूं, यह तय करने वाले नरेंद्र मोदी कौन हैं?

उस समय इस कानून का व्यापक विरोध हुआ और तमाम रियासतों को यह जबरन लादा गया कानून लगा। उस समय विलसन ने आयकर कानून के पक्ष में कहा था कि भारत में व्यापार करने के लिए सुरक्षित वातावरण देने के एवज में यह कर लागू किया गया है।

कौन थे जेम्स विलसन

ब्रिटिश संसद सदस्य जेम्स विलसन ब्रिटेन की ट्रेजरी के वित्त सचिव तथा व्यापार परिषद के उपाध्यक्ष थे। भारत में वह वायसराय लार्ड कैनिंग की परिषद में बतौर वित्तीय कमेटी के सदस्य के तौर पर शामिल थे। हालांकि उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत टोपियां बनाने से की थी लेकिन वित्तीय मामलों में उनका रूझान उन्हे अर्थशास्त्र की ओर ले गया। उन्होंने कई सालों तक अर्थशास्त्र का अध्ययन किया।

बजट

ये भी पढ़ें—वसंत पंचमी: जब सीएम योगी ने उड़ाई पतंग और किया गंगा में स्नान

भारत को पहला बजट देने के अलावा जेम्स विलसन ने एक बैंक की स्थापना भी की थी, जिसे आज हम स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के नाम से जानते है। इसके साथ जेम्स विलसन ही दुनिया में अर्थशास्त्र की जानी-मानी पत्रिका द इकनॉमिस्ट के संस्थापक भी थे।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story