×

मंडल रेल प्रबंधक ने किया इन स्टेशनों का निरीक्षण, माल लदान को लेकर दिए निर्देश

मंडल रेल प्रबंधक ने ललितपुर स्टेशन स्थित मालगोदाम का भी निरीक्षण किया तथा स्टाफ को माल लदान बढ़ोतरी हेतु आवश्यक निर्देश दिए तथा व्यापारियों से चर्चा की।

Newstrack
Published on: 7 Aug 2020 7:25 PM GMT
मंडल रेल प्रबंधक ने किया इन स्टेशनों का निरीक्षण, माल लदान को लेकर दिए निर्देश
X
Divisional Railway Manager

झाँसी: मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा छतरपुर, ललितपुर एवं टीकमगढ़ स्टेशन एवं माल गोदाम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अपने दौरे में छतरपुर स्टेशन एवं टीकमगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया तथा स्टेशनों से माल लदान हेतु संभावनाएं देखीं।

माल लदान बढ़ोत्तरी हेतु दिए निर्देश

संदीप माथुर ने स्थानीय तथा संभावित माल भाड़ा ग्राहकों से उक्त क्षेत्र की लदान सम्बंधित क्षमताओं को पर चर्चा की। एलआईटीसी तथा एफसीआई द्वारा छतरपुर एवं टीकमगढ़ स्टेशन को लदान हेतु खोले जाने की मांग भी की जा रही है। इस कारण मंडल रेल प्रबंधक व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा दोनों स्टेशनों का भौतिक निरीक्षण कर शीघ्र-अतिशीघ्र लदान हेतु खोले जाने के लिए विचार विमर्श किया।

ये भी पढ़ें- तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षर, बेशकीमती भूमि पर किया कब्जा, इनके खिलाफ कार्रवाई

Divisional Railway Manager Divisional Railway Manager

उन्होंने क्षेत्रीय व्यापारियों के सुझाव / समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारीयों को परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के निर्देश दिए साथ ही उनको और भी बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया। इसके उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उदयपुरा स्टेशन का निरीक्षण किया गया तथा एलपीजीयू प्लांट प्रबंधन से चर्चा की। उन्होंने ललितपुर स्टेशन स्थित मालगोदाम का भी निरीक्षण किया तथा स्टाफ को माल लदान बढ़ोतरी हेतु आवश्यक निर्देश दिए तथा व्यापारियों से चर्चा की।

विंडो ट्रेलिंग का किया निरीक्षण

Divisional Railway Manager Divisional Railway Manager

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ललितपुर से छतरपुर के मध्य तथा ललितपुर से झाँसी के मध्य विंडो ट्रेलिंग' निरीक्षण किया गया। जिसमे रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्‍टालेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया जाता है।

ये भी पढ़ें- बड़ा लुटेरा गिरफ्तार, इन राज्यों की पुलिस को थी तलाश, हजारों का था इनाम

निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, झांसी-बीना तीसरी लाईन के निर्माण एवं विद्युतिकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का अवलोकन किया गया।

सामाजिक दूरी का करें पालन

Divisional Railway Manager Divisional Railway Manager

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात की तथा कोविड-19 के इस संकट कालीन दौर में संक्रमण से बचने हेतु और भी सावधानी की आवश्यकता से अवगत कराया है। मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों को काउंसल करते हुए स्टाफ को सामाजिक दूरी का पालन तथा मास्क अथवा फेस कवर लगाये रखने समय-समय पर हाथ धोने अथवा सैनीटाईज करने पर विशेष जोर दिया।

ये भी पढ़ें- पुलिस ने खोली आबकारी विभाग की पोल, पकड़ा नकली शराब का कारोबार, 12 गिरफ्तार

जिससे कोविड के संक्रमण से हर संभव बचत हो सके। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्‍धक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, शशिकांत त्रिपाठी वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, राजेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ मंडल इन्जिनियर (समन्वय) आदि अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा

Newstrack

Newstrack

Next Story