×

SSP ने की बैठक, सावन महीने में मंदिरों पर ऐसे होगी पुलिस की तैनाती

आगामी त्यौहारों एवं सावन मास को दृष्टिगत रखते हुए सभी धार्मिक स्थलों विशेषकर शिवमंदिरों में एक महिला और एक पुरुष आरक्षी की आवश्यकतानुसार ड्यूटी लगाई जाए...

Ashiki
Published on: 25 Jun 2020 9:30 AM IST
SSP ने की बैठक, सावन महीने में मंदिरों पर ऐसे होगी पुलिस की तैनाती
X

झांसी: पुलिस अफसर और थानेदार जनता से मृदुल व्यवहार करें। मृदुल व्यवहार न करने वाले अफसर और थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सावन मास में शिवमंदिरों पर एक पुरुष और एक महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई जाएगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक तरह से हो सके। यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. प्रदीप कुमार ने पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में आयोजित सैनिक सम्मेलन और अपराधी गोष्ठी में अधीनस्थों व थानेदारों से कही है।

ये भी पढ़ें: लद्दाख में भारत के कड़े प्रतिरोध से चीन बौखलाया, अब रच रहा है ऐसे हमले की साजिश

मंदिर के अंदर एक बार में सिर्फ पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाए

उन्होंने कहा कि अक्सर शिकायत मिलते हैं कि पुलिस के संरक्षण में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इस तरह की शिकायत न मिले इसलिए अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। इस कार्य में कोई आपत्ति दर्ज करें तो इसकी सूचना अफसरों को दी जाए ताकि शासन को अवगत कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आगामी त्यौहारों एवं सावन मास को दृष्टिगत रखते हुए सभी धार्मिक स्थलों विशेषकर शिवमंदिरों में एक महिला और एक पुरुष आरक्षी की आवश्यकतानुसार ड्यूटी लगाई जाए। मंदिरों के अंदर पांच-पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश होने दिया जाए। एसएसपी ने कहा कि थानों पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सम्मानपूर्वक सुनकर गुणवत्ता के आधार पर समय से निस्तारण करें।

ये भी पढ़ें: अमेरिकी रिपोर्ट में खुली इमरान की पोल, पाक को आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बताया

जनता से दुर्व्यवहार न करें...

एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षकों/ थानेदारों को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने थानों पर तैनात सभी अधीनस्थों के साथ बैठक कर लें और सभी को अवगत करा दें कि जनता से दुर्व्यवहार न करें और उनकी समस्या को निस्तारण कराया जाए। थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध कारोबार, अवैध खनन पर पूर्णतय: प्रतिबंध होना चाहिए।

संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की निरंतर चेकिंग

एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने थानों की हवालात को नियमत: चेक कर सुनिश्चित करें कि उसमें ऐसी कोई वस्तु तो नहीं है जिससे बंदी अभियुक्त अपने आप को नुकसान पहुंचा सके। क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर प्रभावी गश्त करेंगे। इसके अलावा क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों, एटीएम, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की निरंतर चेकिंग, शाम को पैदल गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: जिले में कोरोना का कहरः कांग्रेस नेता समेत दो की मौत, 18 नए पॉजिटिव मिले

सीओ को गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर, डोजियर, पुरस्कार घोषित आदि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके पहले सैनिक सम्मेल नें आरक्षियों की समस्याओं को सुना और निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एसपी देहात राहुल मिठास, सीओ सिटी संग्राम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस का खुलासा, नहीं करेंगी शादी, न किसी को डेट, जानिए क्यों

Ashiki

Ashiki

Next Story