×

Jhansi News: ड्रिंक एंड ड्राइव वाले चालकों के खिलाफ चलेगा अभियानः डीआईजी

Jhansi News: आज पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी जोगेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. द्वारा पुलिस लाइन झाँसी में समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों के साथ मीटिंग की गयी।

B.K Kushwaha
Published on: 3 Sept 2023 12:44 AM IST
Jhansi News: ड्रिंक एंड ड्राइव वाले चालकों के खिलाफ चलेगा अभियानः डीआईजी
X
डीआईजी ने कहा- ड्रिंक एंड ड्राइव वाले चालकों के खिलाफ चलेगा अभियानः Photo-Newstrack

Jhansi News: शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही आदि के संबंध में आज पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी जोगेन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. द्वारा पुलिस लाइन झाँसी में समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों के साथ मीटिंग की गयी। इस दौरान जनपद में विगत दिनों में घटित घटनाओं को लेकर पंजीकृत अभियोगों एवं विवेचना आदि के संबंध में समीक्षा की गयी।

बैठक के दौरान आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों की प्रमुखता से जाँच कर, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक त्वरित निस्तारण, चेकिंग के दौरान बॉडी वॉर्न कैमरा एवं ब्रीथ एनालाइज़र के प्रयोग करने तथा ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने, गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट एवं अन्य निरोधात्मक कार्यवाही करने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत लगने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने, ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग करने, जनपद में ‘डार्क स्पॉट’ को चिन्हित कर लाइट/कैमरा लगवाने, आगामी त्यौहारों पर निकलने वाली शोभा यात्राओं, जुलूस की समीक्षा कर विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी मीटिंग करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी, एएसपी (यूटी) झाँसी, समस्त क्षेत्राधिकारी गण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन झाँसी, समस्त थाना प्रभारी गण, शाखा प्रभारी गण आदि मौजूद रहे।

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाया

नगर आयुक्त पुलकित गर्ग के आदेश पर गुलशन यादव पूर्व पार्षद द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया था। जिन्हें कई बार नोटिस देने के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। इसके पूर्व भी इस भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को हटवा दिया गया था तथा अवशेष अवैध कब्जे रकवा 1.60 एकड़ जिसकी वाजारू मूल्य लगभग दो करोड़ है को हटवा दिया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही श्रीमती रोली गुप्ता नामित मजिस्ट्रेट भानू प्रताप सिंह नायब तहसीलदार, लेखपाल दामोदर कुमार, नगर निगम की टीम में ब्रजेश वर्मा, सम्पत्ति अधीक्षक, माता प्रसाद रा०नि० (से०नि०) तथा आउट सोर्स सम्पत्ति सुपरवाईजर सुदेश सिंह, अरविन्द कुमार मिश्रा, उपस्थित रहे। इसके अलावा लहरगिर्द पुलिस चौकि प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे ।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहलुम को लेकर थानाध्यक्ष ने सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की

थाना कटेरा परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहलुम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने नागरिकों से सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने कहा कि त्यौहार का आनंद तभी आता है, जब उसे सौहार्द पूर्वक मनाया जाए। सभी लोग शांतिपूर्ण त्योहार मनाएं। कहीं समस्या आती है तो तुरंत इसकी जानकारी दें, उसका त्वरित समाधान कराया जाएगा। पर्व पर बेहतर सफाई व्यवस्था रहे, इसके लिए नगर व ब्लॉक प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा ने कहा कि हर्ष फायरिंग प्रतिबंधित है, इससे सभी लोगों को बचने की आवश्यकता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहलुम सभी लोग आपसी भाईचारा के माहौल में मनाएं। त्योहार पर किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश अथवा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों को अफवाहों से बचने के प्रति सचेत किया। सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्ति जनक पोस्ट न लगाने पर जोर दिया। छोटे-छोटे विवादों से बचने को कहा, क्योंकि कभी-कभी छोटे विवाद बड़ी घटना का कारण बन जाते हैं। सुरक्षा बिंदु पर कहीं कोई समस्या आती है तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें। इस मौके पर महेश कटैरिया, अवध बिहारी नायक, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, महादेव भास्कर आदि मौजूद रहे।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story