×

Jhansi News: बढ़ती दुर्घटनाओं पर डीएम व एसएसपी ने जताई नाराजगी, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का किया निरीक्षण

Jhansi News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एनएचएआई,पीडब्ल्यूडी, एसडीएम मोंठ सहित अन्य अधिकारियों के साथ लगभग 13 सड़क दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और इन क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को नियंत्रित किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए।

B.K Kushwaha
Published on: 30 July 2023 8:12 PM IST
Jhansi News: बढ़ती दुर्घटनाओं पर डीएम व एसएसपी ने जताई नाराजगी, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का किया निरीक्षण
X
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार: Photo- Newstrack

Jhansi News: जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने जनपद में राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की और झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एनएचएआई,पीडब्ल्यूडी, एसडीएम मोंठ सहित अन्य अधिकारियों के साथ लगभग 13 सड़क दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और इन क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को नियंत्रित किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संबंधित क्षेत्र के दोनों तरफ 100 मीटर पहले "दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र" का बोर्ड लगाया जाए। इसके अतिरिक्त ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाते हुए "गलत दिशा में वाहन ना चलाएं" का भी बोर्ड लगाया जाए ताकि दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मंदिर के सामने कैट आई लगाते हुए मार्ग पर रम्बल स्ट्रिप भी बनाए जाने के निर्देश दिए।

पैदल चलने वालों के लिए बनाया जाए दो मीटर चौड़ा फुटपाथ

डीएम ने राधा कृष्ण मंदिर गुलारा आबादी वाले क्षेत्र का मौके पर निरीक्षण करते हुए एनएचएआई के अधिकारियों से कहा की यह दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है, पैदल चलने वालों को पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग के अतिरिक्त संपूर्ण आबादी वाले क्षेत्र में हाईवे के किनारे ग्रिल लगाते हुए पैदल चलने वालों के लिए 01 से 02 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 26 जुलाई को घटित दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से वार्ता की तथा एसडीएम मोंठ को निर्देश दिए कि बीडीओ से समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न योजनाओं में पात्रता की जांच करते हुए मृतकों के परिजनों को योजनाओं से नियमानुसार लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

पैदल चलने वालों को रोड पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाए

राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र महेबा क्रॉसिंग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एनएचएआई को डिवाइडर को चौड़ा किए जाने तथा पैदल चलने वालों को रोड पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग बनाए जाने के एवं इसके अतिरिक्त उन्होंने टहरौली के लिए जाने वाले मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटना को रोककर जाने हेतु पहाड़ी बुजुर्ग कट को तत्काल बंद किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने एवं हैजार्ड बोर्ड भी लगाए जाने का सुझाव दिया।

अवैध मार्ग से स्कूली बच्चों को प्रवेश ना कराए

झांसी कानपुर राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित चंदन सिंह विद्यालय द्वारा बने अवैध मार्ग को बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत तत्काल बंद कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एनएचएआई एवं प्रभारी निरीक्षक थाना चिरगांव को विद्यालय के प्रबंधक को नोटिस दिया जाए कि स्कूली बच्चों को अवैध मार्ग से प्रवेश ना कराएं तथा बस को उचित मार्ग से ही क्रॉस कराना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में बिना अनुमति स्कूल द्वारा मार्ग बनाए जाने पर मून पब्लिक स्कूल के प्रबंधक को नोटिस दिए जाने के साथ ही बच्चों को दुर्घटना से बचाने हेतु डिवाइडर बनाने के निर्देश दिए।

मदद करने वाले व्यक्तियों से पुलिस नही करेगी कोई पूछताछ

दुर्घटना बहुल क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों / मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में सोलेशियम स्कीम (हिट एण्ड रन) का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना की जानकारी आम नागरिक को न होने के कारण उनके द्वारा इस योजना का लाभ नहीं रहा है। सोलेशियम स्कीम के तहत दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को रूपए पचास हजार तथा दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को रूपए दो लाख दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों की मदद में आने वाले व्यक्तियों को संरक्षण प्रदान करते हुए ऐसे व्यक्तियों को गुड सेमेरिर्टन घोषित किया गया है। उनसे पुलिस द्वारा कोई पूंछताछ नहीं की जायेगी। ऐसे व्यक्तियों को रूपए पाँच हजार से पुरस्कृत करने की व्यवस्था की गयी है।

जिले में 26 ब्लैक स्पॉट चिन्हित

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लगभग 26 ब्लैक स्पॉट चिन्हित है, जो दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र माने जाते हैं। 06 ब्लैक स्पॉट लोक निर्माण विभाग के हैं तो 26 ब्लैक स्पॉट एनएचएआई की सीमा में आते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर "सुरक्षा से देर भली" साइन बोर्ड लगाए जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों के अवैध कट पर भी साइन बोर्ड लगाया जाना या उन अवैध कट को ठीक किए जाने का सुझाव दिया ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।

दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिगारा क्रॉसिंग, पारीछा बांध क्रॉसिंग, राधा कृष्ण मंदिर गुलारा, पूरी ढाबा गुलारा, महेबा क्रॉसिंग, पहाड़ी बुजुर्ग कट, चंदन सिंह विद्यालय के पास बरल, पैदल पुल अम्मरगढ़, मोंठ बाईपास, बम्हरौली बाईपास, युग निर्माण कॉलेज के पास खिल्ली, ऊपरी पैदल पुल के पास सेसा आदि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस,परियोजना निदेशक एनएचएआई एस के जैन झांसी-कानपुर हाईवे, अधिशासी अभियंता सीपी सिंह निर्माण खंड 3 लोक निर्माण विभाग सहित उपजिलाधिकारी मोंठ, क्षेत्राधिकारी मोंठ एवं संबंधित थानाध्यक्ष और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story