×

कलयुगी मां का कुकर्म: पर्दा डालने के लिए किया खौफनाक काम, घोटा ममता का गला

देश ऐसी परिस्थति में है जब हर एक अपनी जिंदगी से जूझ रहा। लोगों के आगे ज़िंदा रहने के लिए खाना पीना टेढ़ी खीर हो गया है। न गत से खाने को है न पहनने और रहने को।

Vidushi Mishra
Published on: 1 Jun 2020 5:38 PM IST
कलयुगी मां का कुकर्म: पर्दा डालने के लिए किया खौफनाक काम, घोटा ममता का गला
X

रायबरेली: देश ऐसी परिस्थति में है जब हर एक अपनी जिंदगी से जूझ रहा। लोगों के आगे ज़िंदा रहने के लिए खाना पीना टेढ़ी खीर हो गया है। न गत से खाने को है न पहनने और रहने को। लेकिन हर जतन कर इंसान अपनी और परिवार की जीविका चला रहा है। इस बीच एक कल युगी मां ने जो तस्वीर पेश की उसने ममता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपने पापों को छिपाने के लिए उसने ना केवल नवजात का गला घोटा बल्कि अपने कृत्य से ममता का गला घोट डाला है। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें...पाकिस्तान का हाल बुरा: आतंकियों के नीच इरादे हुए फेल, सेना ने सिखाया सबक

कूड़ा उठाने के लिए सफाई कर्मी आया तो

जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के खालीसहाट मोहल्ले में एक कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें...जान लें ये नियम: आज से शुरू हो रहीं 200 ट्रेनें, सफ़र के लिए लोग तैयार

स्थानीय लोगों की मानें तो आज सुबह जब कूड़ेदान से कूड़ा उठाने के लिए सफाई कर्मी आया तो उसकी नजर कूड़ेदान में पड़े नवजात शिशु पर जैसे ही पड़ी उसके होश उड़ गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।

वैसे लाकडाउन में जहां भूखे प्यासों की मदद कर लोग मानवता को सहेज रहे वही कलयुगी कुकर्मी माएं अपने कुकर्म के चलते ममता और मानवता दोनो को शर्मसार कर रही हैं। इससे समाज में मां शब्द को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे।

ये भी पढ़ें...अनलॉक में ट्रेनों ने पकड़ी रफ्तार, पहले दिन रवाना हुए 160 यात्री

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story