×

कमलेश हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, इतनी बेरहमी से की थी हत्या

लखनऊ के बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। कमलेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट(अटॉप्सी रिपोर्ट) में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। हत्यारों ने कमलेश तिवारी पर 15 बार चाकुओं से हमला किया गया था और एक गोली मारी थी।

Dharmendra kumar
Published on: 23 Oct 2019 11:16 AM IST
कमलेश हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, इतनी बेरहमी से की थी हत्या
X

नई दिल्ली: लखनऊ के बहुचर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। कमलेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट(अटॉप्सी रिपोर्ट) में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। हत्यारों ने कमलेश तिवारी पर 15 बार चाकुओं से हमला किया गया था और एक गोली मारी थी।

सबसे बड़ी बात यह है कि चाकुओं से 15 वार सिर्फ जबड़े से लेकर छाती के बीच में 10 सेंटीमीटर के भीतर किया गया था। लखनऊ में 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या हुई थी और आरोपी मिठाई के डिब्बे में चाकू लेकर आए थे।

यह भी पढ़ें...कमलेश हत्याकांड: अटॉप्सी रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, ऐसे पकड़ में आए हत्यारे

अटॉप्सी करने वाले डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके सीने के बाईं तरफ चाकू के सात वार की बात कही है। रिपोर्ट के मुताबिक चाकू के हमलों से कमलेश तिवारी के सीने में सुराख हो गया था। इसके साथ ही तिवारी के शव के परीक्षण के दौरान दो जगह चाकू से रेते जाने के निशान पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें...बॉर्डर पर बढ़ा तनाव! ISI और पाकिस्तानी रेंजर्स ने की नीच हरकत

इनमें से एक निशान उनकी गर्दन को रेतने का पाया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनके गर्दन में भी गोली मारी गई थी। सिर के पीछे हिस्से में 32 बोर की गोली फंसी मिली है। कमलेश तिवारी के शरीर के दूसरे हिस्सों में बाकी घाव के निशान मिले हैं। इससे साफ है कि कमलेश तिवारी की बहुत बेरहमी से हत्या की गई थी।

यह भी पढ़ें...कठुआ रेप केस में नया ट्विस्ट, कोर्ट ने लिया ये बड़ा फैसला

इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने अपना आरोप कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि कमलेश तिवारी ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर बयान दिया था, जिसके वजह से उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story