×

Kannauj News: ठेकेदार से मांगी रंगदारी, जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Kannauj News: कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार से रंगदारी मांगने पर जमकर मारपीट हुई है। जिला पंचायत सदस्य ने जब निर्माण कार्य के दौरान विरोध किया तो दबंग तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

Pankaj Prajapati
Published on: 28 Aug 2023 7:29 PM IST
Kannauj News: ठेकेदार से मांगी रंगदारी, जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
X
ठेकेदार से मांगी रंगदारी, जमकर हुई मारपीट: Photo-Newstrack

Kannauj News: कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार से रंगदारी मांगने पर जमकर मारपीट हुई है। जिला पंचायत सदस्य ने जब निर्माण कार्य के दौरान विरोध किया तो दबंग तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।

दोनों पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर

विवाद के दौरान बचाने आए भतीजे को लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वह बेहोश हो गया। पूरे मामले में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य की तहरीर पर बीएसएफ के एक जवान समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

लेखपाल ने की थी मौके पर जांच

पूरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर का है। जहां जिला पंचायत की ओर से खड़ंजा मार्ग का डामरीकरण कराया जा रहा था। ठेकेदार गौरव शाक्य की देखरेख में कम हो रहा था। आरोप है कि सड़क निर्माण के लिए रूपपुर निवासी बीएसएफ के जवान अजीत कुमार, विनीत कुमार, राहुल, नृपेन्द्र, यशेंद्र, स्वर्ण सिंह, अजीत ठेकेदार से एक लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। इसकी शिकायत एसडीएम छिबरामऊ से की गई तो उन्होंने लेखपाल और कानूनगो को मौके पर भेजकर मामले की छानबीन की और उक्त लोगों को काम में बाधा न पहुंचने की चेतावनी दी थी।

प्रशासन के आदेश किए दरकिनार

जिला पंचायत सदस्य प्रमोद राजपूत का आरोप है कि मामले की जानकारी मिलने पर कल शाम पांच बजे वह निर्माणधीन सड़क को देखने गए तो वहां मौजूद उक्त लोगों ने गालीगलौज शुरू कर जान से मारने की इरादे से तमंचा लगा दिया। जिस पर वह शोर मचाते हुए भागे और बचाने उनका भतीजा धर्मपाल मौके पर आ गया। उसे उक्त लोगों ने उसे लाठी डंडों और धारदार हथियारों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, जबकि दूसरे पक्ष के जगमोहन ने भी पुलिस को आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि दोनों पक्षों की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Pankaj Prajapati

Pankaj Prajapati

Next Story