×

यूपी से बड़ी खबर: मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने विकास भवन सभागार में DPRO, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त ADO(P), जिला कंसल्टेंट (स्वच्छ भारत मिशन), जिला परियोजना प्रबंधक एवम JE के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक की।

Newstrack
Published on: 11 Nov 2020 2:08 PM GMT
यूपी से बड़ी खबर: मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
X
मुख्य विकास अधिकारी ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

कानपुर देहात: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने विकास भवन सभागार में DPRO, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त ADO(P), जिला कंसल्टेंट (स्वच्छ भारत मिशन), जिला परियोजना प्रबंधक एवम JE के साथ विभिन्न विभागीय योजनाओ की समीक्षा बैठक की।

जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं रखरखाव, ग्राम पंचायतों में धनराशि व्यय की स्थिति, एसबीएम बेस लाइन सर्वेक्षण फेज-2 एवम अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में पंचायत भवनों के निर्माण पर असन्तोष जाहिर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित सचिव के विरुध्द कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें: लाखों युवाओं को तोहफा: यूपी वालों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

विकास खंड मैथा और रसूलाबाद के बीडीओ से खराब प्रगति के लिए कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए गए। जिन ग्राम पंचायतों ने अभी स्थल चयन नहीं हुआ है, उनमे सम्बंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्थल चयन कराने और निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें: बहुत भयानक हादसा: डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालयो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। योजना में लापरवाही बरतने वाले सचिवो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बेसलाइन सर्वे को ससमय पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें: तबाही लाएगी बर्फबारी: बारिश से भीगेगा ये राज्य, 13 नवंबर को अलर्ट हुआ जारी

Newstrack

Newstrack

Next Story