×

Kanpur News: कानपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करीबियों से मिलकर खुश हुए, बोले- ऐसी मुस्कान हमेशा बनी रहे

Kanpur News: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को 11:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां कमिश्नर डॉक्टर लोकेश एम और डीएम विशाख जी ने पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत किया।

Anup Panday
Published on: 24 Jun 2023 5:42 PM IST (Updated on: 24 Jun 2023 6:33 PM IST)
Kanpur News: कानपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, करीबियों से मिलकर खुश हुए, बोले- ऐसी मुस्कान हमेशा बनी रहे
X
कानपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद: Photo- Newstrack

Kanpur News: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को 11:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जहां कमिश्नर डॉक्टर लोकेश एम और डीएम विशाख जी ने पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत किया।

बारह बजे मिलने वाले पहुंच गए-

शहर आने से पहले मिलने वाले सर्किट हाऊस पहुंच गए, वहीं दोपहर 12:00 बजे के बाद से पूर्व राष्ट्रपति के करीबियों को सर्किट हाउस में मिलने दिया गया, सभी के नाम लिस्ट में देख अंदर प्रवेश दिया गया और वहीं अपने करीबियों से मिलकर पूर्व राष्ट्रपति पुरानी यादों में खो गए।

सड़क मार्ग से कानपुर आए

वहीं लखनऊ आने के बाद पूर्व राष्ट्रपति सड़क मार्ग से लखनऊ से कानपुर आए, जहां उनके आने से पहले लखनऊ से लेकर कानपुर तक पुलिस व ट्रैफिक विभाग तैनात रहा, वहीं पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए 10 मिनट पहले पुलिस ने सर्किट हाउस के बाहर चारों रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया, इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई, वहीं सर्किट हाउस में प्रवेश होने के बाद रास्ता खोल दिया गया, रविवार को पूर्व राष्ट्रपति कपड़ा कमेटी के 100 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाजपत भवन में शामिल होंगे।

जनप्रतिनिधि ने किया स्वागत

शहर पहुंचते ही जनप्रतिनिधियों ने पुष्प देकर स्वागत किया, और धन्यवाद देकर स्वागत किया, वहीं जनप्रतिनिधियों को देख बोले आप जैसे थे आज भी वैसे ही हैं, इस दौरान नंद कुमार नंदी, राकेश सचान, प्रतिभा शुक्ला आदि लोग रहे।

Anup Panday

Anup Panday

Next Story