Kanpur News: कानपुर वाले सावधान! भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, सीएसए ने जारी किया रेड अलर्ट

Kanpur News: सीएसए ने अगले 48 घंटे के अंदर भारी बारिश और तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जिसमें कानपुर व कानपुर देहात सहित उत्तर प्रदेश के 30 जिले शामिल हैं।

Avanish Kumar
Published on: 23 Aug 2023 12:10 PM GMT
Kanpur News: कानपुर वाले सावधान! भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, सीएसए ने जारी किया रेड अलर्ट
X
कानपुर में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना, सीएसए ने जारी किया रेड अलर्ट: Photo-Newstrack

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। जिसके चलते मंगलवार देर शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी है। लगातार 24 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश से कानपुर व कानपुर देहात का मौसम सुहाना हो गया है। वहीं सीएसए ने अगले 48 घंटे के अंदर भारी बारिश और तूफान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। जिसमें कानपुर व कानपुर देहात सहित उत्तर प्रदेश के 30 जिले शामिल हैं।

तापमान में आई गिरावट

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो कानपुर व कानपुर देहात में देर शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश होने के चलते तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते अधिकतम (डिग्री.से.): 28.0 (-5.0), न्यूनतम तापमान (डिग्रीसे): 26.0(2.2), सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 92 प्रतिशत, सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 92 प्रतिशत, हवा की औसत गति : 4.6 किमी प्रति घंटा, हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम रही है।

ये है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

सीएसए मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मॉनसून ट्रफ फिलहाल अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रही है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ को एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है। एक उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा कर्नाटक से तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक जा रही है। उत्तरी तमिलनाडु और इससे सटे रायलसीमा क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते कानपुर व कानपुर को रेड जोन में रखा गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 22 से 25 अगस्त के मध्य तेज हवाओं एवं मेघ गर्जना के साथ स्थानीय स्तर पर तेज बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ से हो रही बारिश

सीएसए मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मॉनसून ट्रफ फिलहाल अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रही है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ को एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है। एक उत्तर दक्षिण ट्रफ रेखा कर्नाटक से तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक जा रही है। उत्तरी तमिलनाडु और इससे सटे रायलसीमा क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके चलते कानपुर व कानपुर को रेड जोन में रखा गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 22 से 25 अगस्त के मध्य तेज हवाओं एवं मेघ गर्जना के साथ स्थानीय स्तर पर तेज बारिश होने की संभावना है।

Avanish Kumar

Avanish Kumar

Next Story