×

विकास का बेटा-पत्नी: दोनों को लेकर पहुंची पुलिस, थोड़ी देर में आएगी पीएम रिपोर्ट

कानपुर में पुलिसहत्याकांड का आरोपी माफिया विकास दुबे का आज एनकाउंटर हो गया। विकास को कल मध्यप्रदेश पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया था।

Newstrack
Published on: 10 July 2020 3:59 PM IST
विकास का बेटा-पत्नी: दोनों को लेकर पहुंची पुलिस, थोड़ी देर में आएगी पीएम रिपोर्ट
X

नई दिल्ली: कानपुर में पुलिसहत्याकांड का आरोपी माफिया विकास दुबे का आज एनकाउंटर हो गया। विकास को कल मध्यप्रदेश पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया था। जिसे यूपीएसटीएफ लेकर कानपुर आ रही थी, जहां भी में ही उसका एनकाउंटर हो गया। माफिया विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद कानपुर में बिकरू गांव में उसके घर के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यूपी पुलिस विकास दुबे की पत्नी और उसके बेटे को उसके घर ले जा रही है।

ये भी पढ़ें... यूपी हुआ लॉकडाउन: अब नहीं निकल पाएंगे घरों से, जानें क्या-क्या रहेगा बंद

मौत कैसे हुई, उसे कितनी गोलियां लगीं

बता दें कि अभी हॉस्पिटल में विकास दुबे की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। जिसमें जांच होगी कि उसकी मौत कैसे हुई, उसे कितनी गोलियां लगीं।

साथ ही सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद बिकरू गांव में विकास दुबे के घर पर उसके शव को ले जाया जाएगा जहां उसका अंतिम संस्कार होगा।

एनकाउंटर की जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस प्रशांत कुमार ने कहा कि कानपुर के पास सुबह 6.30 बजे के करीब पुलिस की गाड़ी पलट गई थी। जिसके बाद वो हथियार छीन कर भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे आत्म समर्पण करने को कहा लेकिन विकास दुबे ने जान से मारने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की।

ये भी पढ़ें...सामने आई सच्चाई: 7 दिन में खत्म हुआ विकास का खेल, ऐसे हुई पूरी वारदात

यूपी एसटीएफ ने उसे मारा

जिसके बाद खुद को रक्षा को ध्यान रखते हुए यूपी एसटीएफ ने उसे मारा फिर उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे ने मृत घोषित कर दिया।

इस कड़ी में कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस दौरान आरोपी विकास दुबे ने कार में सवार पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।

इसी बीच एसटीएफ की दूसरी गाड़ियां वहां पहुंच गईं और पुलिस की जवाबी फायरिंग में विकास दुबे को गोली लगी। उधर, पता चला है कि 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, इनमें एक इंस्पेक्टर, एक एएसआई और दो सिपाही शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...लॉकडाउन यूपीः जान लें इन नियमों को तोड़ने पर, अब होगी कड़ी कार्रवाई

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story