×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP: अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद मुस्लिम पर CM योगी की टेढ़ी नजर, LDA चलाने जा रहा बुलडोजर...खड़ी की है अरबों की प्रॉपर्टी

Atiq Ahmed : माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने कुछ ही सालों में अरबों की प्रॉपर्टी खड़ी की। बताया जा रहा है कि इस निर्माण में अतीक अहमद की काली कमाई लगी है।

Aman Kumar Singh
Published on: 21 April 2023 9:42 PM IST (Updated on: 21 April 2023 9:58 PM IST)
UP: अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद मुस्लिम पर CM योगी की टेढ़ी नजर, LDA चलाने जा रहा बुलडोजर...खड़ी की है अरबों की प्रॉपर्टी
X
मोहम्मद मुस्लिम और अतीक अहमद (Social Media)

Atiq Ahmed : उत्तर प्रदेश के बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद भी उनसे जुड़े लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार चुन-चुनकर उन लोगों के खिलाफ एक्शन ले रही है जो अतीक अहमद के खासमखास रहे थे। वैसे लोग जो अतीक के साम्राज्य को बढ़ाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर मदद कर रहे था। इसी में एक नाम है मोहम्मद मुस्लिम (Mohammed Muslim) का। अतीक अहमद के इस ख़ास बिल्डर पर अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) कार्रवाई करने जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद मुस्लिम के निर्माण पर LDA बुल्डोजर चलाने की तैयारी में है। लखनऊ विकास प्राधिकरण मोहम्मद मुस्लिम के पान दरीबा मार्ग (Pan Dariba Marg), चारबाग समेत कई जगह अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने जा रहा है। 15 मई को इन अवैध निर्माण पर बुल्डोज़र चलाने की तारीख भी मुक़र्रर हो गई है।

अतीक की काली कमाई लगाता था बिल्डिंग में

माफिया अतीक अहमद के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की राजधानी लखनऊ में कई अवैध इमारतें होने की बात सामने आयी है। माना जा रहा है अतीक अहमद अपनी काली कमाई इसी बिल्डर के जरिये अवैध इमारतों के निर्माण में लगाता था। LDA ऐसे निर्माण की खोजबीन में जुटी थी। इसी तरह का एक निर्माण चारबाग के पान दरीबा इलाके में शिव एंपायर रेसीडेंसी के रूप में है। इस बहुमंजिली इमारत में 20 फ्लैट हैं। बताया जाता है इस अपार्टमेंट को मो. मुस्लिम ने बिल्डर एग्रीमेंट पर करीब 10 साल पहले बनाया था। अब LDA यहां बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। हालांकि, यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि वह ये फ्लैट खरीद चुके हैं।

कौन है मोहम्मद मुस्लिम?

मोहम्मद मुस्लिम की पहली पहचान अतीक अहमद के करीबी के रूप में रही है। मोहम्मद मुस्लिम के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें जालसाजी, हत्या के प्रयास, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की रिकॉर्ड में इसका नाम भू-माफिया के रूप में भी दर्ज है। अब तक की छानबीन में यूपी पुलिस के हाथ प्रयागराज (Prayagraj), लखनऊ (Lucknow), कानपुर (Kanpur) और बहराइच (Bahraich) में मोहम्मद मुस्लिम के 20 बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी मिली है। मोहम्मद मुस्लिम के कई प्रोजेक्ट माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति के तौर पर चिह्नित किए गए हैं।

अतीक के बेटे असद के साथ ऑडिओ हुआ था वायरल

आपको याद दिला दें, हाल ही में एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से अतीक के बेटे असद की बातचीत हो रही थी। जिसमें असद पैसों की डिमांड कर रहा था। मोहम्मद मुस्लिम और पुलिस एनकाउंटर में मारे गए असद के बीच पैसों के लेन-देन का ऑडियो वायरल होने के बाद से ही यूपी सरकार की नजर टेढ़ी थी, जिसके बाद अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है। बता दें, मोहम्मद मुस्लिम प्रयागराज का हिस्ट्रीशीटर है।



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story