×

किसने कहा पहले डाक्टर छोड़ें फिर इलाज करें, किस चीज को छोड़ने की हो रही है बात

बचपन में जो बच्चे तंबाकू का सेवन शुरू कर देते हैं तो उनका शारीरिक विकास रूक जाता है। यदि किसी व्यक्ति् ने पांच लोगों को धूम्रपान छुड़वा दिया तो समाज भी स्वस्थ रहेगा तभी देश व विश्व का विकास होगा। नशा छोड़ने के लिए फल व सब्जियों का सेवन अधिक करें।

SK Gautam
Published on: 30 May 2019 8:06 PM IST
किसने कहा पहले डाक्टर छोड़ें फिर इलाज करें, किस चीज को छोड़ने की हो रही है बात
X

लखनऊ: चिकित्सा पेशा नहीं, सामाजिक दायित्व भी है। जब कोई चिकित्सक बनता है तो समाज के लोग उसे अपना जीवन रक्षक मानते हैं। इसलिए समाज चिकित्सकों की बात मानता है। नशा उन्मूलन के क्षेत्र में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग कार्य करें। यह बातें उत्तर प्रदेश होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के अध्यक्ष डा. बी.एन .सिंह ने कही। वह होम्योपैथी साइंस कांग्रेस सोसायटी और नशा मुक्ति आन्दोलन की ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि बचपन में जो बच्चे तंबाकू का सेवन शुरू कर देते हैं तो उनका शारीरिक विकास रूक जाता है। यदि किसी व्यक्ति् ने पांच लोगों को धूम्रपान छुड़वा दिया तो समाज भी स्वस्थ रहेगा तभी देश व विश्व का विकास होगा। नशा छोड़ने के लिए फल व सब्जियों का सेवन अधिक करें। डा.बी.एन.सिंह ने कहा कि ध्यान, व्यायाम एवं योग इस तलब पर काबू पाने में मददगार हो सकता है। चिकित्सकों को पहले इसे छोड़ देना चाहिए फिर सलाह देना चाहिए।

पुर्तगालियों के जमाने में भारत में तंबाकू आयी — डा. अनुरूद्ध वर्मा

ये भी देखें : तमसा की सफाई को लेकर NGT गंभीर, वरिष्ठ अधिकारी ने किया निरीक्षण

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के सदस्य डा. अुनरूद्ध वर्मा ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष 10 लाख लोग तंबाकू के सेवन से मौत के शिकार हो रहे हैं। पुर्तगालियों के जमाने में भारत में तंबाकू आयी। आज भारत में सबसे ज्यादा युवा तंबाकू का सेवन कर रहे है। शौक में लड़कियां भी तंबाकू व सिगरेट का सेवन कर रही हैं। जिस देश का युवा नशे में फंस गया तो उस देश की उन्नति नहीं हो सकती। एक सर्वे के मुताबिक सिगरेट का एक कश पांच मिनट जिंदगी का कम कर रहा है। डा. वर्मा ने कहा कि तंबाकू की रोकथाम में लड़कियां सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है।

तंबाकू पर प्रतिबंध लगाये सरकार — बृजनन्दन

नशा मुक्ति आन्दोलन के संयोजक बृजनन्दन ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से तम्बाकू व शराब पर प्रतिबंध लगे तभी उत्तर प्रदेश स्वस्थ समृद्ध व स्वावलम्बी प्रदेश बन सकता है। बृजनन्दन ने कहा कि सरकार को चाहिये कि तम्बाकू के निर्माण एवं बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाये तथा सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने वालों पर आर्थिक दण्ड लगाया जाना चाहिए।

सरकार को इसे आमदनी का साधन नहीं बनाया जाना चाहिये तथा इसे सामाजिक अपराध माना जाना चाहिए। आइये संकल्प लें कि स्वंय तो धूम्रपान नही करेंगे और दूसरों को भी इससे दूर रखने का प्रयास करेंगे। तभी इस समस्या से मुक्ति पायी जा सकती है और धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त समाज का निर्माण कर इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। नशा मुक्ति आन्दोलन तंबाकू के खिलाफ युवाओं को जागरूक करेगा।

ये भी देखें : लोकसभा नतीजों पर मंथन के बाद सपा मुखिया का पहला कार्यक्रम

पीएम साहब, प्लीज देश में तम्बाकू बंद करवा दें

नरेंद्र मोदी का दूसरी बार राजतिलक हो चुका हैं। जनादेश आने के बाद जनता को मोदी ने धन्यवाद भी कर दिया है। शपथ ले चुके हैं। मोदीराज-2 में आम जनता की अपेक्षाएं और भी बढ़ गई हैं। सभी का मानना है कि हमारे पीएम साहब इस बार कुछ और भी बेहतर करेंगे।

इन्हीं सब के बीच लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक डाॅक्टर ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तम्बाकू पर बैन करने की मांग की है। केजीएमयू के एमडी गोल्ड मेडलिस्ट डाॅ सूर्यकांत ने 30 मई को दोबारा पीएम बनने जा रहे नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में तम्बाकू बैन करने की बात कही है।

ये भी देखें : क्या आप योगी के भाई बालकनाथ को जानते हैं, जिनका मोदी कैबिनेट में है दावा

डाॅ सूर्यकांत ने बताया कि हमारे देश का एक बड़ा तबका नशे का शिकार है। तम्बाकू धीरे-धीरे परिवारों को खत्म कर देता है। इसलिए मेरा मानना है कि देश में तम्बाकू पर बैन लगना चाहिए। इसलिए आज एक पत्र पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा गया है। ऐसी उम्मीद है कि कुछ बेहतर होगा।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story