TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

22 लाख की लूट का खुलासाः ऐसे अंजाम दिया था वारदात को, पांच गिरफ्तार

कड़ाई से पूछताछ करने पर रजत शर्मा और उसके द्वारा बताये गये घटना में शामिल अभिषेक उर्फ सुमित, रोहित चौधरी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूटे हुए रूपयों में से रजत शर्मा के घर से एक लाख, अभिषेक से दो लाख 11 हजार व रोहित से दो लाख 86 हजार रूपये बरामद किये गये।

Shreya
Published on: 4 Jun 2020 11:35 AM IST
22 लाख की लूट का खुलासाः ऐसे अंजाम दिया था वारदात को, पांच गिरफ्तार
X

अलीगढ़: अलीगढ़ के सिविल लाइन इलाके में समद रोड पर सोमवार को अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। इस मामले में जब बुधवार यानि तीन जून को LIC के लूट के वादी रजत शर्मा को सीसीटीवी फ़ुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर शक होने पर पूछताछ हेतु थाने बुलाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर रजत शर्मा और उसके द्वारा बताये गये घटना में शामिल अभिषेक उर्फ सुमित, रोहित चौधरी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लूटे हुए रूपयों में से रजत शर्मा के घर से एक लाख, अभिषेक से दो लाख 11 हजार व रोहित से दो लाख 86 हजार रूपये बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें: गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत: पूरे देश में गुस्सा, दिग्गजों ने की ये मांग, मेनका ने राहुल को घेरा

पुलिस को मिली थी आरोपियों के आने की सूचना

रजत ने बताया की शेष रुपये मेरे अन्य भागे हुए साथियों के पास है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। इसी क्रम में तीन-चार जून की रात्रि प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन्स मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त पर भ्रमणशील थे, कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक जून को जो LIC कर्मचारी से 22 लाख रूपये की लूट करने वाले लूटेरे बरौला पुल से भमौला की तरफ आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: संकट में ये व्यवसाय: लोगों पर आई ऐसी मुसीबत, खर्चा चलाना हुआ मुश्किल

बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मय पुलिस पार्टी के बरौला पुल के नजदीक पहुँचे तो बदमाश पुलिस पार्टी को देखकर पीछे की तरफ मुड़कर भमौला शमशान घाट वाले रास्ते की ओर हड़बड़ाकर भागने लगे। मुड़ने पर मोटरसाइकिल से गिर गये तथा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में गोलू उर्फ शिवकुमार पुत्र अंगद सिंह निवासी नगला जटपुरा थाना हरदुआगंज,अलीगढ़ व अमित वर्मा उर्फ भोलू पुत्र सुभाष निवासी खलौर थाना जहाँगीराबाद, घायल हो गये। जबकि दो बदमाश अंधेरा होने के कारण मौके का फायदा उठाते हुए अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गये।

पुलिस ने बरामद किए पैसे और जिंदा कारतूस

घायल बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, दो बैग जिसमें से एक बैग पर CMS लिखा है जो गोलू से व एक बैग लाल जो अमित के कब्जे से मिलें जिनमें LIC के लूटे हुए रूपयों में से छह लाख 24 हजार रूपये बरामद हुए। दोनों बदमाशों से दो देशी तमंचा 315 बोर व पांच खोखा कारतूस व एक-एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुये। घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला मलखान सिंह चिकित्सालय भेजा गया है। फरार अभियुक्तों की तलाश हेतु टीम गठित की गयी है। पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, हालात बेकाबू, सड़कों पर उतारी गई सेना

क्या है पूरा मामला?

लॉकडाउन खुलते ही यानि एक जून को अलीगढ के सिविल लाइंस इलाके में समद रोड पर सोमवार सुबह अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। उसके बाद अपराधी मौके से आराम से फरार हो गये। जानकारी के मुताबिक, कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी का स्टाफ एलआईसी से 22 लाख की रकम लेकर निकला था। तभी बाइक पर मौजूद तीन बदमाश आए और तमंचे की बट मार कर कैशियर से रुपयों का बैग लेकर भाग गए। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड ने बदमाशों को रोकने के लिए उन पर फायरिंग भी की, लेकिन वे बचने में सफल रहे। उन्होंने अपने बचाव में फायरिंग की जिसमें चार लोग जख्मी हो गए थे।

यह भी पढ़ें: तैयारियां शुरू: LAC पर कभी भी छिड़ सकता है युद्ध, तैनात हुई बोफोर्स आर्टिलरी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story