×

एटा में आकाशीय बिजली का कहर, पुलिसकर्मी समेत दो की मौत

जिले के थाना जैथरा क्षेत्र में दो गांवों में घटी अलग अलग घटनाओं में एक पुलिस कर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Ashiki
Published on: 1 May 2020 11:23 AM IST
एटा में आकाशीय बिजली का कहर, पुलिसकर्मी समेत दो की मौत
X

एटा: जिले के थाना जैथरा क्षेत्र में दो गांवों में घटी अलग अलग घटनाओं में एक पुलिस कर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल थाना जैथरा क्षेत्र के सीमावर्ती गांव नगला मानिकपुरा में गुरूवार देर रात्रि मक्का के खेत पर ही रहकर रखवाली करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हुई है। जबकि उसका साथी 38 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल हो गया। दोनों युवक अपने खेत पर मक्का की फसल रखाव कर रहे थे।

ये पढ़ें: आगरा मॉडल फेल होने से बढ़ी सांसत, 17 नये मामले सामने आने से हड़कंप

थाना जैथरा प्रभारी सत्यपाल भाटी ने बताया कि गुरूवार को देर रात क्षेत्र के गांव मानिकपुरा में ओले गिरने के साथ बारिश आने के पर रात करीब 11.45 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 19 वर्षीय नरेन्द्र की मौत व 38 वर्षीय सुनील घायल हो गए थे। चिकित्सकों ने नरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया है। जबकि सुनील को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सैफई रैफर कर दिया गया है।

ये पढ़ें: महाराष्ट्र में 40 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन में थे तैनात

बिजली के करेंट से पुलिस कर्मी की मौत

वहीं इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कमले में एक 30 वर्षीय पुलिसकर्मी की घर में बिजली का तार सही करते समय करेंट लगने से मौत हो गई है। अपने चचेरे भाई की मौत के बाद गांव आए कोशाम्बी के पीपरी थाने में तैनात पुलिसकर्मी रविदेव पुत्र अनेकसिंह की रात्रि 11 बजे नंगे पांव बिजली ठीक करते समय करेंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पंचनामा भरकर अन्त्यपरीक्षण के लिए एटा भेजा गया है।

रिपोर्ट- सुनील मिश्रा

ये पढ़ें: लॉकडाउन: ऑटो सेक्टर को लगेगी 1 लाख करोड़ की चपत, सरकार को भी होगा नुकसान

यूपी का ये परिवार: कोरोना से ऐसे लड़ रहा जंग,एक ने दी महामारी को मात

हैदराबाद की इस लैब में पैदा किए जा रहे कोरोना वायरस, जानें क्या है वजह

महाराष्ट्र में 40 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन में थे तैनात



Ashiki

Ashiki

Next Story