TRENDING TAGS :
UP में वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज, CM योगी ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा
CM योगी ने 16 जनवरी, 2021 से राज्य में शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में जनपदों की व्यवस्थाओं की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। इसके साथ ही अधिकारियोें को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
लखनऊ: देश में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है। जिसके बाद देश में तेजी से वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं राज्यों में वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज यानी सोमवार को डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीन के ड्राई रन का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में ड्राई रन को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
वैक्सीनेशन अभियान की व्यवस्थाओं की CM योगी ने की समीक्षा
इसके अलावा CM योगी ने 16 जनवरी, 2021 से राज्य में शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में जनपदों की व्यवस्थाओं की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की। इसके साथ ही अधिकारियोें को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान सीएम ने कहा कि यूपी में जिस तरह से सभी के सहयोग द्वारा कोरोना को काबू करने सफलता हासिल हुई है, उसीतरह वैक्सीनेशन अभियान को पूरी प्रतिबद्धता से संचालित किया जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन का कार्य भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Firozabad News: पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 डकैत गिरफ्तार
मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से संवाद कर वैक्सीनेशन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों से उनके जनपद में वैक्सीन की कोल्ड चेन, स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन, वैक्सीनेशन बूथ व कार्मिकों की ट्रेनिंग के बारे में जाना।
यूपी में 1500 जगहों पर किया जा रहा ड्राई रन
इसके अलावा एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि राज्य के 1500 जगहों पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जा रहा है। सीएम ने इस दौरान कहा कि कोरोना के प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरती जाए। लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरुक किया जाए। साथ ही कोविड हॉस्पिटल्स की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम को पूरी प्रतिबद्धता से संचालित किया जाए।
यह भी पढ़ें: यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी को अभी नहीं सौपेंगी पंजाब पुलिस, जानिए पूरा मामला
पूरी क्षमता के साथ हो मेडिकल टेस्टिंग
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता के साथ किया जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल्स में फायर सेफ्टी के प्रबंधों का सत्यापन कार्य प्राथमिकता पर सम्पन्न हो। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ‘102’ तथा ‘108’ एम्बुलेंस सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के इस कर्मचारी ने किया 70 बच्चों का यौन शोषण, अब HIV होने का डर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।