×

UP में कोरोना का कहर: इन जिलों की हालत खराब, सरकार ने उठाया ये कदम

इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा 51 रहा तो सबसे ज्यादा 09 मौतें कानपुर नगर में हुईं। इस दौरान यूपी में 91 हजार 20 सैम्पलों की जांच की गई।

Newstrack
Published on: 10 Aug 2020 11:22 PM IST
UP में कोरोना का कहर: इन जिलों की हालत खराब, सरकार ने उठाया ये कदम
X
UP Corona Virus

लखनऊ: यूपी में शासन-प्रशासन की सारी कवायद को धता बताते हुए कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 4197 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें भी ज्यादातर नए मामले केवल दो जिलों लखनऊ और कानपुर नगर के हैं। राजधानी लखनऊ में 629 नए कोरोना मरीज मिले हैं तो वहीं कानपुर नगर में 269 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा 51 रहा तो सबसे ज्यादा 09 मौतें कानपुर नगर में हुईं। इस दौरान यूपी में 91 हजार 20 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 32 लाख 09 हजार 587 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश

यूपी की इस बिगड़ती हालत से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर तथा लखनऊ जिले में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के कार्यों में सम्बन्धित जिलाधिकारी को सहयोग प्रदान करने के लिए विशेष सचिव स्तर के अधिकारी को तैनात करने का निर्देश दिया है। उन्होंने लखनऊ के केजीएमयू, एसजीपीजीआई तथा राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कोविड बेड की संख्या बढ़ाने को कहा है।

ये भी पढ़ें- भारत छोड़ो की तर्ज पर चलाएं ‘गंदगी कानपुर छोड़ो’ अभियान: केशव प्रसाद मौर्य

Covid-19 Beds Covid-19 Beds

इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर तथा बहराइच जिलों के जिलाधिकारियों को सहयोग प्रदान करने के लिए विशेष सचिव स्तर का एक अधिकारी तैनात किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कोविड अस्पतालों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों की तैनाती करने का निर्देश देते हुए एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने और पर्याप्त संख्या में आईसीयू बेड्स की व्यवस्था रखने को कहा है।

24 घंटे में यूपी में सबसे ज्यादा मरीज लखनऊ में

Covid-19 In Lucknow Covid-19 In Lucknow

यूपी में, शनिवार दोपहर 3:00 बजे से रविवार दोपहर 3:00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4197 नये मामले सामने आए। जिसमे सबसे ज्यादा 629 नए मामलें राजधानी लखनऊ में मिले हैं। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 269 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इधर, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 51 और लोगों की मौत हो गयी। जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2120 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 09 मौतें कानपुर नगर में हुईं।

ये भी पढ़ें- एम्स के हॉस्टल से कूदकर डॉक्टर ने दी जान, दिमागी रूप से था परेशान

इसके अलावा बीते 24 घण्टों में कोरोना के कारण प्रयागराज, बरेली तथा गोरखपुर में 04-04, वाराणसी और बहराइच में 03-03, लखनऊ, मुरादाबाद, सुल्तानपुर, मथुरा तथा अमरोहा में 02-02 और गाजियाबाद, झांसी, जौनपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, गोंडा, मिर्जापुर, बिजनौर, प्रतापगढ़, रायबरेली, बागपत, फर्रूखाबाद तथा बांदा में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 4072 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 47 हजार 878 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक 76 हजार 724 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

लखनऊ और कानपुर में लगातार मिल रहे है सबसे ज्यादा नए मरीज

Covid-19 In Lucknow Covid-19 In Lucknow

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है। जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते कई दिनों से नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या यहीं सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों में 629 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें- सचिन की वापसी के लिए फार्मूले की तलाश, आखिर क्यों ढीले पड़े युवा नेता के तेवर

यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6337 हो गई है और अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कानपुर में बीते 24 घंटे में 269 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4860 पहुंच गई है और अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है।

08 जिलों में 100 से ज्यादा नए मामले

Covid-19 In Lucknow Covid-19 In Lucknow

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं उनमे वाराणसी में 148, बरेली में 197,गोरखपुर में 255, प्रयागराज में 223, अलीगढ़ में 104 तथा सुल्तानपुर में 161 हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 71, गाजियाबाद में 58, जौनपुर में 46, अयोध्या में 36, कुशीनगर में 87, देवरिया में 65, आगरा में 39,

ये भी पढ़ें- नई शिक्षा नीति 2020: शैक्षिक पुनर्जागरण की नींव रखने वाला कदम

सहारनपुर में 78, बाराबंकी में 79, गाजीपुर में 63, बलिया में 60, मुरादाबाद में 66, शाहजहांपुर में 81, पीलीभीत में 64, प्रतापगढ़ में 51, महाराजगंज में 57, बहराइच में 70, सोनभद्र में 55, सीतापुर में 54 तथा सिद्धार्थनगर में 53 कोरोना मरीज मिले है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 03 कोरोना मरीज चित्रकूट में मिले हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story