×

UP में मचा हड़कंप: वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित हुए डॉक्टर, सामने आया पहला केस

सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी पॉजिटिव हो गए हैं। प्रदेश में वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी किसी के संक्रमित होने का यह पहला मामला सामने आया है।

Shreya
Published on: 22 March 2021 6:45 PM IST
UP में मचा हड़कंप: वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित हुए डॉक्टर, सामने आया पहला केस
X
UP में मचा हड़कंप: वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमित हुए डॉक्टर, सामने आया पहला केस

लखनऊ: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस महामारी भयावह रूप ले रही है। कई राज्यों में तेजी से कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी लगातार पांच दिन से नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार हाई अलर्ट पर है। साथ ही एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं और वैक्सीनेशन की गति बढ़ा दी गई है।

वैक्सीन लेने के बाद भी डॉक्टर हुए संक्रमित

इस बीच खबर है कि लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल (Civil Hospital) के एक डॉक्टर कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने को-वैक्सीन की डोज ली थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बता दें कि प्रदेश में वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी किसी के संक्रमित होने का यह पहला मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें: बलिया में अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

vaccination (फोटो- न्यूजट्रैक)

को-वैक्सीन की ली थी डोज

हालांकि अभी तक इस मामले में सीएमओ की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जो डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं वो सिविल अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (Emergency Medical Officer) के पद पर तैनात हैं। डॉ नितिन मिश्रा ने को-वैक्सीन (Co-vaccine) की डोज ली थी। फिलहाल डॉक्टर होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: औरैया में धान बेचकर लौट रहे किसान के साथ टप्पेबाजी, ऐसे लूट लिए 50000 रुपए

डॉक्टर में दिखे थे ये लक्षण

मामले में अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके नंदा ने बताया कि डॉ नितिन मिश्रा को तीन चार दिनों पहले खांसी, बुखार की शिकायत हुई थी। इसके बाद वह छुट्टी चले गए थे। उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ एसके नंदा ने बताया कि डॉ. नितिन ने पहली डोज 16 फरवरी को, जबकि दूसरी 15 मार्च को ली थी।

corona-virus (फोटो- सोशल मीडिया)

संपर्क में आए लोगों की हो रही जांच

डॉ. नितिन को दूसरी डोज लेने के तीन से चार दिनों बाद खांसी, बुखार और जुखाम की शिकायत हुई थी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर नितिन के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है। साथ ही संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। साथ ही ये भी बताया गया है कि डॉ. नितिन की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद भी उन्हें कोई विशेष परेशानी महसूस नहीं हो रही है। उनका स्वास्थ्य ठीक है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना बरामद: ऐसे हो रही थी तस्करी, कस्टम विभाग ने पकड़ा

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story