TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: लामार्टिनियर कॉलेज में स्टूडेंट्स के बीच जमकर मारपीट, व्यापारी नेता के बेटे को पीटकर तोड़ा जबड़ा

Lucknow Crime News: हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने क्लास 12 के एक व्यापारी नेता के बेटे को पीटकर उसका जबड़ा तोड़ दिया। आरोपी छात्र रसूखदारों के बेटे बताए जा रहे हैं।

Ashutosh Tripathi
Published on: 29 Aug 2023 3:43 PM IST (Updated on: 29 Aug 2023 9:18 PM IST)
Lucknow News: लामार्टिनियर कॉलेज में स्टूडेंट्स के बीच जमकर मारपीट, व्यापारी नेता के बेटे को पीटकर तोड़ा जबड़ा
X
LA Martiniere College Fight (Photo - Social Media)

Lucknow News: राजधानी लाखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित लामार्टिनियर कॉलेज (LA Martiniere College Fight) में स्टूडेंट्स के बीच जमकर मारपीट हुई। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने क्लास 12 के एक व्यापारी नेता के बेटे को पीटकर उसका जबड़ा तोड़ दिया। आरोपी छात्र रसूखदारों के बेटे बताए जा रहे हैं। वहीं लिहाजा स्कूल से लेकर प्रशाशन मामले को दबाने में लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्र समाजवादी पार्टी नेता व व्यापारमण्डल के पदाधिकारी पवन मनोचा का बेटा है। उसे मेदांता में एडमिट कराया गया है। पवन मनोचा ने बताया कि बेटा अभी ओटी में है। यह पूरा मामला 26 अगस्त का है।

पिता ने बताया क्या हुआ था उस दिन

पवन मनोचा ने बताया कि मेरा बेटा हार्दिक को स्कूल कैंटीन के पास उसी के क्लास के हॉस्टल के बच्चे ने कुछ अपने दोस्तों के साथ जब हार्दिक कुछ खा रहा था लंगड़ी मारकर गिरा दिया। हार्दिक के विरोध दर्ज करवाने पर ब्रूस नाम के लड़के ने किसी चीज से मारा जिसके कारण उसका जबड़ा लेफ्ट मिडएंगल टूट गया। शाम को डॉक्टर ने बताया दूसरे दिन रविवार को उसका ऑपरेशन हुआ, जिसमें वाय लगाई गई और लगभग एक महीने की लिक्विड डाइट पर रहेगा। मैं और मेरी फ़ैमिली मंडे को प्रिंसिपल सर से मिले, उन्होंने आश्वासन दिया की मै आपको फ़ोन करूँगा और कार्रवाई भी करूँगा। परंतु अभी तक मेरे पास कोई ऑफिसियल जवाब नहीं आया है। स्कूल मैनेजमेंट से जवाब आने का इंतज़ार कर रहा हूँ। क्योंकि आज शाम हार्दिक को परेशानी बढ़ी इसलिए उनका फिर एक सर्जरी होगी। इस समय मैं अपने बेटे के साथ मेदांता में हूँ। मुझे स्कूल मैनेजमेंट पर विश्वास है कि वो जल्दी ही न्याय कर मुझे जल्द ही सूचित भी करेगा। अगर ऐसा नही हुआ तो मैं ज़िला प्रशासन के पास न्याय माँगने के लिए बाध्य होउंगा।

पहले भी लामार्टिनियर कॉलेज चर्चा में रहा

बता दें कि इससे पहले 25 अगस्त को लामार्टिनियर कॉलेज से एक छात्र के लापता होने की खबर आई थी। इसके बाद उसकी मां ने गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने पिता पर ही बेटे को साथ ले जाने शक जताया था। दोपहर दो बजे के करीब मां के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आता है। उसमें लिखा था कि मां मैं अब्बू के साथ यूएसए जा रहा हूं। मैं आपके साथ नहीं रहना चाहता। हमें अकेला छोड़ दो। इसके बाद महीला नें अने पति शाद को फोन मिलाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद महिला नें पति के नाम पर तहरीर दी। पुलिस जांच में बच्चे और उसके पिता की आखिरी लोकेशन कोलकाता में मिली थी।

सिमि ने बताया कि बेटे के पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो चुकी है। नवीनीकरण के लिए पिता के साथ मां का भी हस्ताक्षर जरूरी है। लेकिन महिला नें आशंका जताई है कि पति नें बेटे को बिना बताए अपने साथ लेकर चले गए हैं।



\
Ashutosh Tripathi

Ashutosh Tripathi

Next Story