TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ ट्रैफिक विभाग की कड़ी कार्रवाई, कैबिनेट मंत्री की गाड़ी का काटा चालान
Lucknow News: शहर को जाममुक्त करने के लिए रात दिन कड़ी कार्यवाई की जा रही है। ऐसे में कोई भी अगर यातायात नियमों को तोड़ता नज़र आ रहा है तो उसके ख़िलाफ़ लखनऊ ट्रैफिक विभाग तुरंत एक्शन ले रहा है।
Lucknow News: लखनऊ ट्रैफिक विभाग द्वारा इस समय ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने और शहर को जाममुक्त करने के लिए रात दिन कड़ी कार्यवाई की जा रही है। ऐसे में कोई भी अगर यातायात नियमों को तोड़ता नज़र आ रहा है तो उसके ख़िलाफ़ लखनऊ ट्रैफिक विभाग तुरंत एक्शन ले रहा है।
आम से लेकर ख़ास किसी के लिये कोई मुरव्वत नहीं की जा रही है, इस तस्वीर को देखिये, आप सोच रहे होंगे कि इस तस्वीर में ऐसा क्या ख़ास है ये तस्वीर तो आये दिन आपको लखनऊ की सड़कों पर देखने को मिल जाती होगी।
लेकिन ये तस्वीर बहुत ख़ास है, ये गाड़ी है उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जयबीर सिंह की। जी हाँ सही पढ़ा आपने। विधानसभा के गेट नंबर 8 पर नो पार्किंग ज़ोन में गाड़ी खड़ी थी। ट्रैफिक विभाग में गाड़ी नो पार्किंग ज़ोन में देखा तो उसे वहाँ से उठा लिया।
Also Read
1100 का कटा चालान
जब काफ़ी देर बाद गाड़ी के ड्राइवर महोदय वापस आये तो गाड़ी वहाँ ना पाकर हक्के-बक्के रह गये। आप पास लोगों से पूछने पर पता चला कि गाड़ी ट्रैफिक विभाग ने उठा ली है तो उन्हें अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ, दौड़ते भागते हज़रतगंज स्थित टट्रैफ़िक बूथ पर पहुँचे तो कर्मचारी में उन्हें 1100 रुपए की पर्ची पकड़ा दी।
पहले तो उन्होंने बताया कि मंत्री जी की गाड़ी है लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ चालान के पैसे भरने के बाद ही गाड़ी छूट पाई।