×

Lucknow University: आईएमएस के 3 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 6 लाख सालाना

Lucknow University: बीबीए के अंतिम सेमेस्टर के सभी पाठ्यक्रमों और एमबीए के सभी पाठ्यक्रमों के छात्र साक्षात्कार प्रक्रिया में उपस्थित हुए।

Anant Shukla
Published on: 7 Jun 2023 12:19 AM IST (Updated on: 7 Jun 2023 12:20 AM IST)
Lucknow University: आईएमएस के 3 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट, अधिकतम पैकेज 6 लाख सालाना
X
Lucknow University Campus placement of IMS 3 students

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परिसर में स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में 20 मई 2023 को अंटाल इंटरनेशनल नेटवर्क कंपनी के साथ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रोफेसर विनीता काचर, ओएसडी, आईएमएस की सलाह में आयोजित किया गया था।

तीन छात्रों चयनि

बीबीए के अंतिम सेमेस्टर के सभी पाठ्यक्रमों और एमबीए के सभी पाठ्यक्रमों के छात्र साक्षात्कार प्रक्रिया में उपस्थित हुए। एमबीए (वित्त और नियंत्रण) के छात्रों ऐश्वर्या सक्सेना और अभिषेक सिंह और एमबीए (मार्केटिंग) के सिमरन अग्रवाल को अंततः 6 लाख सालाना के वेतन पैकेज पर एसोसिएट सलाहकार और सलाहकार के रूप में चुना गया। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और ओएसडी, आईएमएस प्रोफेसर विनीता काचर ने छात्रों को उनके मेधावी प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

5 छात्र actuarial analyst के पद पर चयनित

'सेंट्रल प्लेसमेंट सेल' के मध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स के 5 छात्रों को 'मर्सर' कम्पनी ने actuarial analyst के पद पर चयनित किया। यह फर्म 'मार्श मैक्लेनन' की कंपनियों में से एक है। न्यूयॉर्क में स्थित इस फर्म के कार्यालय 44 देशों में और इनकी सेवाएं 130 देशाें में हैं।

इनका हुआ चयन

चयनित छात्रों में मुस्कान भामा, रिनी दुर्गापाल, आदित्य पांडेय, तुषार मौर्य और आकृति अग्रवाल, सभी एमएससी स्टैटिस्टिक्स के चतुर्थ सेमेस्टर (द्वितीय वर्ष) मे हैं। इन्हें मर्सर से गुरुग्राम और नोएडा ऑफिस के लिए 6.00 लाख का सालाना पैकेज मिला है।

चयनित छात्रों ने क्या कहा

चयनित छात्रों का कहना है कि वो actuarial analyst के पद पर काम करने के लिए उत्सुक हैं। और CPC के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं जिनके प्रभावशाली प्रयासों से उन्हे ये मौका मिला।

प्लेसमेंट सेल की निदेशिका प्रो मधुरिमा लाल ने बताया कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के विश्विद्यालय को नए आयाम पे ले जाने के निरंतर कार्यों में से सबसे वरीयता पर छात्रो के करियर का सही चुनाव और उनका सही प्लेसमेंट करवाना है।



Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story