×

यहां चला मोदी-योगी का जादू, यह योजना चालू करने से गांवों में हो रही जय-जयकार

यूपी के विभिन्न जिलों से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाडन के दौरान हो रहे मनरेगा के कामों से अब ग्रामीण क्षेत्रों में आय का कुछ साधन बन गया है।

Vidushi Mishra
Published on: 22 April 2020 3:35 PM IST
यहां चला मोदी-योगी का जादू, यह योजना चालू करने से गांवों में हो रही जय-जयकार
X
यहां चला मोदी-योगी का जादू, यह योजना चालू करने से गांवों में हो रही जय-जयकार

लखनऊ। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बीच विभिन्न शहरों से यूपी में अपने गांवों में लौटे लोगों के लिए योगी सरकार द्वारा मनरेगा योजना के तहत जारी हुए जाबकार्डों ने रोजी-रोटी की चिंता में डूबे लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। गांव में ही रोजगार मिलने से अब ग्रामीण मोदी और योगी के जयकारे लगा रहे है।

ये भी पढ़ें...आएगा बड़ा संकट: खतरे में 26 करोड़ लोग, कोरोना के बाद ये बनेगा काल

योगी सरकार को धन्यवाद

यूपी के विभिन्न जिलों से मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाडन के दौरान हो रहे मनरेगा के कामों से अब ग्रामीण क्षेत्रों में आय का कुछ साधन बन गया है।

सुल्तानपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान पांच सौ तालाबों की खुदाई की काम काम शुरू हो गया है। मजदूरों को काम मिलने से राहत की सांस लेते हुए योगी सरकार को धन्यवाद दिया है।

ऐसे ही एक मजदूर सोनू ने बताया कि इस समय उसे नगद रुपए की बेहद जरूरत थी, ऐसे में मजदूरी का मिल जाना उसके परिवार के लिए संजीवनी का काम कर रही है, मजदूर हरिया पाल ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री वह मुख्यमंत्री गरीब परिवारों के प्रति चिंतित रहते हैं यह उनका बड़प्पन है।

ये भी पढ़ें...ट्रंप ने मांगा हार्वर्ड से पैसा, मिला निराश करने वाला जवाब

बड़ी संख्या में मजदूरी कार्य में लगे मनरेगा महिला व पुरुष

बाराबंकी जिले में मंगलवार से मनरेगा के तहत तालाबों व जल निकासी की नाली की खुदाई मनरेगा मजदूरों ने शुरूआत कर दी है। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बड़ी संख्या में मजदूरी के कार्य में लगे मनरेगा महिला व पुरुष मजदूर अपना कार्य कर रहे हैं।

मनरेगा की शुरुआत से मजदूरों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में भी मनरेगा मजदूर अपना योगदान दे रहे हैं।

मनरेगा मजदूर निर्मला ने बताया कि मनरेगा के काम शुरू होने से काम भी मिला और पैसा भी मिला। अब इससे घर की जरूरत पूरी हो जायेगा। लीलावती, कल्लों देवी तथा प्रियंका ने कहा कि लंबे समय के बाद उसे मजदूरी का कार्य मिलने से वह बेहद खुश है।

ये भी पढ़ें...शिवराज ने किया विभागों का बंटवारा, यहां देखें किस नेता को मिला कौन सा विभाग

सरकार का सराहनीय कदम

सुल्तानपुर के विकास खंड अधिकारी डा. संतोष कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के समय में मजदूरों का जीवन संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसी स्थिति में मजदूरों के आर्थिक ढांचे की मजबूती के लिए मनरेगा कार्यों का शुरू किया जाना सरकार का सराहनीय कदम है।

उन्होंने बताया कि उनके ब्लॉक के 97 गांव में मनरेगा कार्यों की शुरुआत कर दी गई है। ग्राम प्रधान अरविंद वर्मा ने बताया कि बन्दी के चलते लंबे समय से ही विकास कार्य बाधित था, जिसके चलते मजदूर भी आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, मनरेगा की शुरुआत सरकार के फैसले से मजदूर परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

गांव में ही काम और रोजगार

बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत राज्य की योगी सरकार ने बीती 20 अप्रैल से यूपी में मनरेगा योजना के कार्यों को शुरू करवाने का आदेश देते हुए कहा था कि ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों से लौटे लोगों को भी जाबकार्ड महैया कराया जायेगा, जिससे उन्हे गांव में ही काम और रोजगार मिल सकें।

ये भी पढ़ें...IIT कानपुर ने बनाई ऐसी डिवाइस, अब छिपकर नहीं रह सकेंगे कोरोना वायरस

सम्बन्धित कार्यो को प्राथमिकता देने को कहा

योगी सरकार ने लाकडाउन अवधि में प्रारम्भ किये जाने वाले कार्यों में सिंचाई व जल संरक्षण तथा व्यक्तिगत लाभार्थी से सम्बन्धित कार्यो को प्राथमिकता देने को कहा है।

इस दौरान बुंदेलखंड और विन्ध्य क्षेत्र में व्यक्तिगत तथा सामुदायिक सिंचाई कूपों का निर्माण के साथ चेकड़ैम और फार्म तालाब का निर्माण किया जाएगा। वर्षा जल संरक्षण के लिए भूगर्भ जल संचयन स्ट्रक्चरों का निर्माण कार्य होगा।

तालाबों की सिल्ट सफाई का कार्य किया जाएगा। चारागाह विकास से से संबंधित कार्य के साथ वृक्षारोपण के लिए अग्रिम मृदा कार्य किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...वाह क्या बात है: बच्चों को पढ़ाने का ऐसा जज्बा, पेड़ पर क्लास देता है ये टीचर

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story