×

ईयरफोन लगा सुन रहा था गाने, आकाश में चमकी खूब तेज बिजली और हो गई मौत

युवक के भाई पुरुषोत्तम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है गौतम की मौत बिजली गिरने से हुई है। वहीं डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि ईयरफोन लगाने से बिजली के आकर्षित होने की बात तथ्यहीन है।

Aditya Mishra
Published on: 5 Jan 2021 6:09 PM IST
ईयरफोन लगा सुन रहा था गाने, आकाश में चमकी खूब तेज बिजली और हो गई मौत
X
राजकुमार रविवार शाम को खेत में घूमने की बात कहकर घर से निकला था। रात को नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

गाजियाबाद: जेवर में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था। तभी आसमान में खूब तेज बिजली चमकी और जोर से आवाज सुनाई दी।

इसी दौरान ईयरफोन सुन रहा युवक जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई। युवक के कानों में जला हुआ ईयर फोन लगा था।

उसका चेहरा और बाल भी झुलसे हुए थे। परिजनों और पड़ोसियों ने बिजली गिरने से उसकी मौत की आशंका जताई है।

इटावा: आप का योगी सरकार पर हमला, इस नेता ने बताया जंगल राज

Earphone ईयरफोन लगा सुन रहा था गाने, आकाश में चमकी खूब तेज बिजली और हो गई मौत(फोटो: सोशल मीडिया)

घर से खेत में गया था और फिर नहीं लौटा वापस

दरअसल मामला कुछ यूं है कि मोहल्ला रावतिया निवासी गौतम भारती पुत्र राजकुमार रविवार शाम को खेत में घूमने की बात कहकर घर से निकला था। रात को नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

सुबह गौतम का शव छातंगा गांव की ओर खेत में पड़ा था। उसके कानों में ईयरफोन लगा था। जिसमें जला हुआ था। इयरफोन जेब में पड़े मोबाइल से जुड़ा था। उसका मोबाइल बंद था।

सोनभद्र: छह केंद्रों पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, CMO के निर्देशन में हुआ रिहर्सल

Dead Body ईयरफोन लगा सुन रहा था गाने, आकाश में चमकी खूब तेज बिजली और हो गई मौत(फोटो: सोशल मीडिया)

डॉक्टरों ने बिजली गिरने को मौत का कारण मानने से किया इनकार

परिजन बिजली गिरने से ईयरफोन के ब्लास्ट होने की बात कह रहे हैं। पड़ोसियों के मुताबिक रविवार देर शाम को खेतों की ओर बिजली गिरी थी। युवक की छह माह पूर्व शादी हुई थी।

युवक के भाई पुरुषोत्तम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है गौतम की मौत बिजली गिरने से हुई है।वहीं डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि ईयरफोन लगाने से बिजली के आकर्षित होने की बात तथ्यहीन है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बादही मृत्यु के कारण का खुलासा होने की बात कही है।

रायबरेली धर्मांतरण मामला: खतरे में मुस्लिम से हिंदू बना परिवार, मामले में ग्राउंड रिपोर्ट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story