×

पुलिस पर पत्थर फेंकने वाले को कोरोना वायरस, लॉकअप को किया गया सैनिटाइज

मंत्रालय के अनुसार रविवार शाम से संक्रमण के मामलों में 905 की वृद्धि हुई है। अब तक करीब 980 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Aditya Mishra
Published on: 14 April 2020 3:36 PM IST
पुलिस पर पत्थर फेंकने वाले को कोरोना वायरस, लॉकअप को किया गया सैनिटाइज
X

लखनऊ: मेरठ में पुलिस पर पत्थरबाजी करने के मामले में जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया था, वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मेरठ पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने उसके संपर्क में आए पांच पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। जिस लॉकअप में उसे रखा गया था, उसे भी सैनिटाइज कराया गया है।

LockDown Day-21 : मरीजों का आंकड़ा़

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या कम नहीं हो रही है। अब तक कोरोना से 10363 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में रिकॉर्ड 51 मौतें होने से कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 339हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार रविवार शाम से संक्रमण के मामलों में 905 की वृद्धि हुई है। अब तक करीब 980 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पहले से ही हार्ट पेशेंट हैं मोरानी, अब कोरोना की तीसरी रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

इंदौर में 411 कोरोना पॉजिटिव केस

इंदौर के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर प्रवीण जादिया ने बताया कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 411 तक पहुंच गया है।

देश के 354 जिलों में पहुंचा कोरोना, महाराष्ट्र में कोरोना के 121 नए मामले

महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में आज कोरोना से 121 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 2,455 तक पहुंच गई है।

कोरोना से जंग नहीं हारना चाहते मोदी, मानकों पर परख कर ही मिलेगी छूट

रेलवे ने 3 मई तक रोकी यात्री सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के बाद रेलवे ने भी 3 मई तक के लिए अपनी यात्री सेवाएं स्थगित कर दी है। पीटीआई ने रेलवे के सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया कि 3 मई तक रेलवे की यात्री सेवा बंद रहेगी। वहीं उड्डयन मंत्रालय ने भी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 3 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

विस्तृत गाइडलाइन कल होगी जारी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि लॉकडाउन पर कल बुधवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी होगा। उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और कड़ाई से कराया जाएगा।

बड़ी खबर: जिले में जारी कोरोना का कहर, सामने आए 5 नए मामले



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story