TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेरठ से बड़ी खबरः 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल

5 नवंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में  पुलिस मुठभेड़ में  25000 का इनामी  शातिर वाहन चोर घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Monika
Published on: 5 Nov 2020 9:05 AM IST
मेरठ से बड़ी खबरः 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
X
मेरठ से बड़ी खबरः 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल

मेरठ: 5 नवंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में 25000 का इनामी शातिर वाहन चोर घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना कंकरखेड़ा पुलिस एवं एसओजी टीम मेरठ को सूचना प्राप्त हुई कि शातिर वाहन चोर इमरान उर्फ टट्टी पुत्र मेहरबान निवासी 60 फुटा समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ ग्राम लाला मोहम्मदपुर से हाईवे की तरफ आ रहा है। तथा उसके साथ एक अन्य बदमाश है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कंकरखेड़ा मय फोर्स एवं एसओजी प्रभारी मेरठ मय फोर्स के चेकिंग प्रारंभ की तो देर रात एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आए जिन्होंने पुलिस पार्टी द्वारा रोकने पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी ।

पैर में गोली लगने से घायल हुआ

इस पर आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक बदमाश इमरान उर्फ टट्टी के पैर में गोली लगने से घायल हुआ तथा उसका एक साथी आस मोहम्मद उर्फ पप्पू बकरा पुत्र शब्बीर मोहम्मद निवासी पुरबा अहमदनगर थाना देहली गेट मेरठ निवासी मौके से भागने में सफल रहा । गिरफ्तार व घायल बदमाश इमरान उपरोक्त शातिर वाहन चोर है तथा इस पर पूर्व से एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं तथा थाना भावनपुर से वांछित है एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय द्वारा ₹25000 पुरस्कार घोषित है घायल बदमाश को वास्ते उपचार सरकारी अस्पताल भेजा गया है तथा फरार बदमाश की तलाश हेतु कांबिग की जा रही है । गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और एक मोटरसाइकिल और कुछ कारतूस बरामद हुए हैं ।थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुशील कुमार ,मेरठ

ये भी पढ़े…पाकिस्तान किसे चाहता है अमेरिका का राष्ट्रपति बने, जानिए डोनाल्ड ट्रंप या बिडेन

ये भी पढ़ें…अमेरिका में मतगणना पर बवाल, ट्रंप ने लगाए गंभीर आरोप, दे डाली ये चेतावनी

ये भी पढ़ें…5 हजार में कुटाई तो 55 में मर्डर: शख्‍स ने जारी की गुंडई की रेट लिस्ट, तलाश में पुलिस

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story