×

Meerut News: तकनीकी उपकरण का हो सदुपयोगः राजेंद्र अग्रवाल

Meerut News:आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस हर व्यक्ति का काम कर रही सरल, विधि अध्ययन संस्थान में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Sushil Kumar
Published on: 15 May 2023 7:36 PM GMT
Meerut News: तकनीकी उपकरण का हो सदुपयोगः राजेंद्र अग्रवाल
X
सासंद राजेंद्र अग्रवाल छात्रा को टैबलेट प्रदान करते हुए: Photo- Newstrack

Meerut News: राज्य सरकार शिक्षा में तकनीक की महत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक छात्र को तकनीकी उपकरणों का वितरण कर रही है। जिससे विद्यार्थियों का समग्र विकास हो सके। तकनीकी उपकरणों का सदुपयोग होना चाहिए। नवीनतम तकनीक जिसमें आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस जो कि हर व्यक्ति का काम सरल कर रही है, जिसके केवल लाभ ही नहीं बल्कि कुछ हानी भी है। यह बातें चौधरीचरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित विधि अध्ययन संस्थान में सोमवार को एलएलएम के छात्रों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान मेरठ हापुड़ लोकसभा सासंद राजेंद्र अग्रवाल ने कही।

उन्होंने व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता का महत्व बताते हुये कहा कि न केवल आधुनिक तकनीक बल्कि नवीनतम तकनीकी उपकरण भी मनुष्य द्वारा ही बनाये गये हैं। टैबलेट वितरण कार्यक्रम की आध्यक्षता कर रही चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला ने कहा कि विधि के छात्रों का यह दायित्व है कि वह विधि के क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे विकास से भली भांति अवगत रहें तथा उसका पूर्ण लाभ समाज को दें। क्लीनिक लीगल एजूकेशन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा छात्र न्यायालय परिसरों में जाकर विचाराधीन मामलों में चल रही कार्यवाही का अवलोकन करें, जिससे कि विद्यार्थियों में व्यवाहरिक विधि का ज्ञान एवं आत्मविश्वास विकसित हो और वह विधिक क्षेत्र में अच्छा प्रर्दशन कर सकें। उन्होंने सभी विद्यार्थियो को राज्य सरकार द्वारा दिये गये टैबलेट प्राप्त करने पर शुभकामनायें दीं और यह विशेष ध्यान रखने का कहा कि उपकरण का सदैव सद्उपयोग ही किया जाये।

इस सत्र से एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू

इस अवसर पर विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डॉ0 विवेक कुमार ने स्वागत भाषण में विभाग की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि हमारे संस्थान के विद्यार्थी उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में उच्चतर न्यायिक सेवा (एचजेएस), प्रदेशिक न्यायिक सेवा, (पीसीएस-जे), अभियोजन अधिकारी (एपीओ) एवं अन्य उपक्रमों में अपनी सेवा दे रहे हैं तथा संस्थान के पुरातन छात्र भिन्न-भिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में विधि शिक्षक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। समन्वयक ने कहा कि कुलपति की प्ररेणा और प्रयासों से विधि अध्ययन संस्थान में इसी सत्र में एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया है।

वर्तमान में संस्थान विधिक शिक्षा के सभी पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है। संस्थान भविष्य में आधुनिक समय और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये नये पाठ्यक्रम संचालित करेगा। कार्यक्रम का संचालन आशीष कौशिक ने किया एवं सुदेशना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यकम का उद्घाटन कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, प्रो0 भूपेन्द्र सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, प्रो0 बीर पाल सिंह, कुलानुशासक, श्री धीरेन्द्र कुमार, कुलसचिव, एवं डॉ0 विवेक कुमार, समन्वयक, विधि अध्ययन संस्थान, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, मेरठ ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्रो0 विघ्नेश त्यागी, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग एवं विभाग के शिक्षक डॉ0 कुसुमा वती, डॉ0 विकास कुमार, डॉ0 अपेक्षा चैधरी, डॉ0 धनपाल सिंह, डॉ0 महिपाल सिंह, डॉ0 सुशील कुमार, डॉ0 मीनाक्षी, अरशद, अपूर्व मित्तल, तरूण कुमार, सोहनवीर एवं छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहें।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story