×

प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पर मिली ये सहूलियत, कोरोना मामलों पर डीएम ने लिए ये एक्शन

कोरोना वायरस -19 के से पूरे देश में किये गये लाकडाउन में सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को जिले के रेलवे स्टेशन पहुॅची, जिसमें 23 जिलों के 1913 प्रवासी श्रमिक स्टेशन पर पहुॅचे।

Ashiki
Published on: 17 May 2020 8:53 PM IST
प्रवासी मजदूरों को बॉर्डर पर मिली ये सहूलियत, कोरोना मामलों पर डीएम ने लिए ये एक्शन
X

मीरजापुर: कोरोना वायरस से पूरे देश में किये गये लाकडाउन के दौरान घर वापसी के लिये प्रदेश के स्टेट नेशलन हाई-वे पर पैदल चल रहे मजदूरों, श्रमिकों की सुविधा तथा उन्हें घरों तक बसों के द्वारा सकुशल भेजने के लिये जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश के क्रम में जिले के विभिन्न बार्डरों पर कुल निजी वाहनों, बसों को लगाया गया हेै।

ये भी पढ़ें: आलिया के नए हेयरकट का रणबीर से कनेक्शन, फैंस ने लुक देख पूछे ऐसे सवाल

जिले के सीमाओं पर पैदल आ रहे श्रमिकों,व्यक्तियों को रोकर उनकी जाॅंच कर भोजन खिलाने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी भी लगायी गया है। इसी क्रम में रविवार को अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के सीमा जिले के हनुमना बार्डर से विभिन्न प्रान्तों से आने वाले श्रमिकों को रोक कर उन्हें भेजन कराया गया। उन्हें बसों के द्वारा उनके गन्तव्य जिले को भेजा गया।

एआरटीओ रवि शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के स्टेट नेशलन हाई-वे पर पैदल चल रहे मजदूरों, श्रमिकों की सुविधा के लिये जिले के सीमाओं पर कुल 21 बसों, वाहनों को लगाया गया है। जिसमें 16 बस उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बार्डर हनुमना बार्डर पर, जिगना 03, अहरौरा एवं पडरी में एक-एक गाडियां लगायी गयी है।

प्रवासी श्रमिकों को उनके सम्बंधित जिलों को किया गया रवाना

कोरोना वायरस -19 के से पूरे देश में किये गये लाकडाउन में सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को जिले के रेलवे स्टेशन पहुॅची, जिसमें 23 जिलों के 1913 प्रवासी श्रमिक स्टेशन पर पहुॅचे। जहां पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर सिंह, अपरजिलाधिकारी यूपीसिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सहित भारी संख्या में ड्यूटी में तैनात अधिकारी व पुलिस कर्मियों के द्वारा प्रवासी श्रमिकों का ताली बजाकर स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें: जियो ने किया एशिया का सबसे बड़ा निवेश, इस कंपनी ने खरीदी हिस्सेदारी

जिलाधिकारी के द्वारा बनाये गये चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था के अनुसार ट्रेन से एक-एक जिले के यात्रियों को उताकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुये सभी का स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा थर्मल स्कीनिंग किया गया तथा सभी श्रमिकों को लंच पैकेट व पानी का बोतल देकर उन्हें उनके जिले के लिये आवंटित बसों में बिठाया गया तथा बसों को रवाना किया गया।

23 जिलों के 1913 प्रवासी श्रमिक स्टेशन पर पहुॅचे

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया 17 मई को दोपहर लगभग 12.15 मिनट पर पहुॅची ट्रेन में 23 जिलों के 1913 प्रवासी श्रमिक आये जिनमें अम्बेडकर नगर से 10, अमेठी 53, अयोध्या फैजाबाद 16, आजमगढ 41, बलिया 09, भदोही 594, चन्दौली 50, फतेपुर 12, गाजीपुर 06, गोरखपुर 23, जौनपुर 382,, मउ 14, मीरजापुर 102, प्रतापगढ 57, प्रयागराज 291, सोनभद 30, सुलतानपुर 121,, वाराणसी 43, बस्ती 01, गोण्डा 03, बलरामपुर 33, रायबरेली 03, कानपुर 17, श्रमिक रहे जिन्हें रेलवे स्टेषन पर एक-एक जिले के यात्रियों को उतार कर थर्मल स्कींनिंक किया गया तथा लंच पैकेट व पानी का बोतल देकर उनके सम्बंधित जिलों को रवाना किया गया।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी उमेष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, कोआडिनेटर विनोद कुमार श्रीवास्तव के अलावा रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।

जारी रहेगा पूर्व की तरह लाकडाउन

रविवार को जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जिले के वासियों से अपील करते हुए कहाकि जिले में लाकडाउन पूर्व की तरह जारी रहेगा।अगले आदेश तक यथावत लागू रहेगा। उन्होंने कहाकि किसी भी व्यक्ति का सार्वजनिक जगहों, घरों से बाहर निकलने पर मास्क, गमछा, रुमाल या दुपट्टा लगाना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन पर खतरा: लगा कोरोना का ग्रहण, सुरक्षा में तैनात IPS संक्रमित

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में रविवार को भेजे गए सैम्पलों की जांच रिपोर्ट में कुल 61 रिपोर्ट आयी। जिसने सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी। रविवार को कुल 23 जांच सैम्पल भेजे गए है। हालांकि बीते दिनों में कोरोना से संक्रमित 4 मरीज पाए गए थे लेकिन मामला यही नही थमा संक्रमण ने अपने हाथ पाँव फैलाना शुरू कर दिया है।

शनिवार को जिले में कुल 7 पॉजीटिव मरीज नये आये थे । लेकिन रात बीती सुबह हुआ फिर एक मामला अहरौरा थाना क्षेत्र जमालपुर के जफरपुरा गाँव का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। यह व्यक्ति चंदौली जिले में जांच कराकर अपने घर आया था । जिसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी। जिसको लेकर कुल कोरोना पाजिटिव मरीजो की संख्या 12 पहुची। जिसको लेकर शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे है।

रिपोर्ट: बृजेन्द्र दुबे

ये भी पढ़ें: रेड, ऑरेंज और ग्रीन के बाद अब ये 2 नए जोन, जानें-लॉकडाउन में यहां के नियम



Ashiki

Ashiki

Next Story