TRENDING TAGS :
यूपी पुलिस पर कोविड -19 का हमला, कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप
जिले में अब कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, जहां अब कोरोना वारियर्स इसकी चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को जिले के कछवां थाने में तैनात एक सिपाही...
मीरजापुर: जिले में अब कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, जहां अब कोरोना वारियर्स इसकी चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को जिले के कछवां थाने में तैनात एक सिपाही की कोरोना पजिटिव पाया गया। देर शाम तक जिले में प्राप्त हुई रिपोर्ट में कछवां थाना में तैनात एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाया गया, वहीं जिले में पहले से भर्ती दो अन्य मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है। जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी पर तैनात एक सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को सिपाही कोरोना कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
ये भी पढ़ें: पुरी में 41 घंटे का शटडाउन: जगन्नाथ रथ यात्रा में ये होंगे शामिल, जानें नियम
सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस भेजकर सिपाही को इलाज के लिए शेमफोर्ड स्कुल में आईसुलेट किया है। जिले के कछवां थाना में तैनात सिपाही के अंदर कुछ दिन पहले कोरोना का लक्षण दिखा था। कोरोना का लक्षण दिखने के बाद सिपाही ने 17 जून को मंडलीय अस्पताल में जाकर कोरोना का जांच कराया था। कोरोना जांच के बाद सोमवार को रिपोर्ट आई है, जहां रिपोर्ट पॉजिटिव है। सिपाही की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिपाही को इलाज के लिए शेमफोर्ड स्कूल में भर्ती किया है, वहीं अन्य लोगों को होम क़वारन्टीन किया है
ये भी पढ़ें: मनरेगा और दूसरे श्रमिकों के लिए खुशखबरी, DM ने दिया ये सख्त निर्देश
चार अन्य आरक्षी हुए क्वॉरेंटाइन
जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी पर तैनात एक सिपाही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये जाने के बाद अन्य साथ में काम करने वाले चार सिपाही को होम क़वारन्टीन किया गया है। कुछ दिन पहले कछवां कस्बा चौकी पर तैनात एक सिपाही कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद साथ में काम करने वाले चार अन्य सिपाही होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं।
कुछ दिन पहले से ही क्वॉरेंटाइन में सिपाही
जिले के कछवां कस्बा चौकी पर तैनात एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना पॉजिटीव पाये जाने से पहले ही सिपाही होम क़वारन्टीन में था, जहां वह किसी से मिलजुल नहीं रहा था बताया जाता है। कछवां में तैनात सिपाही को पहले ही कोरोना का लक्षण दिख रहा था, जिसके बाद वह जांच कराया था, जहां जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
ये भी पढ़ें: सरकार को मिली कोरोना प्रभावित जिलों के नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट, CM ने दिए ये निर्देश
चौकी को किया गया सिनेटाइज
सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कछवां कस्बा चौकी को सिनेटाइज किया। स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका की टीम ने कछवां कस्बा चौकी को सिनेटाइज किया इसके साथ ही वहां पर सभी कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन किया।
जिले में विदापुर के भर्ती कोरोना के दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इनके डिस्चार्ज किया गया है। सीखड़ ब्लॉक के विदापुर गांव में कुछ दिन पहले बाहर से आये दो लोग कोरोना पजिटिव पाये गए थे। कोरोना पजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शेमफोर्ड स्कूल में आईसुलेट किया था, जहां सोमवार को दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: भारत ने पकड़ी चीन की कमजोरी, लिया बड़ा फैसला, सीमा पर होगा ये काम
130 लोगों का भेजा गया सैम्पल
जिले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना के 130 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले भर में अलग-अलग क्षेत्रों से कोरोना के 130 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा, इसके साथ ही देर शाम तक कुल 71 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें दो रिपोर्ट पॉजिटीव व बाकी रिपोर्ट निगेटिव रही है। पॉजिटिव मरीज में एक मरीज जिले का तो दूसरा मरीज भदोही जनपद का है। इसकी जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने दिया।
रिपोर्ट: बृजेन्द्र दुबे
ये भी पढ़ें: आखिरकार चीन ने स्वीकार किया सच, पहली बार मानी जवानों के मारे जाने की बात