×

UP से बड़ी खबर: जेल में पाकिस्तानी जासूस कर रहा फोन का इस्तेमाल, जांच की मांग

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर (Activist Dr. Nutan Thakur) ने मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से शिकायत की है। उन्होंने सीएम को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से तीन वीडियो प्रेषित किये गए हैं जो नोएडा जेल के बताए गए हैं।

Shreya
Published on: 22 March 2021 9:52 AM GMT
UP से बड़ी खबर: जेल में पाकिस्तानी जासूस कर रहा फोन का इस्तेमाल, जांच की मांग
X
UP से बड़ी खबर: जेल में पाकिस्तानी जासूस कर रहा फोन का इस्तेमाल, जांच की मांग

नोएडा: सनसनीखेज खबर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा शहर (Noida) से सामने आ रही है। नोएडा जेल में पाकिस्तानी जासूस समेत अन्य अपराधियों द्वारा फोन का इस्तेमाल किए जाने की बात कही जा रही है। इस संबंध में एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने शिकायत की है। साथ ही पाकिस्तानी जासूस सहित अन्य द्वारा फोन का खुला एवं व्यापक अनधिकृत प्रयोग करने के आरोप की जांच करने की मांग की है।

CM योगी ने नूतन ने की शिकायत

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर (Activist Dr. Nutan Thakur) ने मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से शिकायत की है। उन्होंने सीएम को भेजी अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से तीन वीडियो प्रेषित किये गए हैं जो नोएडा जेल के बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जब तक कानून नहीं बनता हिंदू हम दो हमारे पांच की सिद्धांत पर चलें: बीजेपी नेता

क्या है इन वीडियोज में

इनमें एक वीडियो पाकिस्तानी नागरिक इकबाल भट्टी का बताया गया है, जो जासूसी तथा फर्जी करेंसी मामले में 12 साल की सजा काट रहा है। दूसरे वीडियो में खाने के सामान को जेल में बेचने तथा पैसे लेने के दृश्य हैं। जबकि तीसरे वीडियो में एक व्यक्ति लगातार फोन पर वार्ता करता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद: घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, अचानक गिरा छज्जा और फिर…

मामले की जांच कराने की मांग

इनमें पाकिस्तानी नागरिक इकबाल भट्टी से जुड़ा वीडियो को 29 दिन पुराना बताया जा रहा है। जबकि अन्य दोनों वीडियो तीन से चार महीने पुराने बताए जा रहे हैं। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने इस मामले को अत्यंत गंभीर बताये हुए बिना देरी किए इन विडियो की सत्यता की जांच कराने और कार्यवाही की मांग की है।

देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें: शामली: आवारा पशुओं से परेशान किसान ने उठाया ऐसा कदम, पूरा गांव हैरान

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story