TRENDING TAGS :
नेशनल एथलीट के साथ दरिंदगी: पांच साल तक होता रहा रेप, लगाई मदद की गुहार
एक राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी के साथ उसके फूफा ने लगातार पांच सालों तक बलात्कार किया। यही नहीं उसके होने वाले ससुराल में अश्लील फोटो भेजकर उसका रिश्ता तुड़वा दिया। इस मामले में पूर्व प्रधान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से है, जहां पर एक राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी (National Athlete Player) के साथ पांच साल तक दुष्कर्म होता रहा। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बलात्कार कर खिलाड़ी की कुछ आपत्तिजनक फोटो ले ली थी और बार-बार उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पांच साल तक उसका शोषण करता रहा। बताया जा रहा है कि ये घिनौना काम और किसी ने नहीं बल्कि रिश्ते से फूफा ने किया था।
मामले में पूर्व प्रधान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोप है कि आरोपी ने खिलाड़ी के होने वाले ससुराल में अश्लील फोटो भेज दी थी, जिससे उसका रिश्ता टूट गया। यही नहीं आरोपी ने शादी के फर्जी डॉक्यूमेंट बना कर खिलाड़ी पर पत्नी बनकर रहने का दबाव बनाने लगा। इस मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी युवती गोला फेंक स्पर्धा की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है।
यह भी पढ़ें: गरीब व मजदूरों के बच्चे भी अब स्मार्ट क्लास में लेंगे शिक्षा: डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी
(सांकेतिक फोटो- सोशल मीडिया)
पीड़िता ने एसएसपी को बताई पूरी कहानी
पीड़िता ने अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में एसएसपी से मिलकर बताया कि करीब पांच साल पहले वह जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate) बनवाने के लिए तत्कालीन एक गांव प्रधान व रिश्ते के फूफा से मिली थी। इसके लिए फूफा के भाइयों और भाभी ने युवती से शैक्षिक व अन्य डॉक्यूमेंट्स ले लिए थे। अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए कुछ दिन बाद वह फिर से फूफा के घर पहुंची। तब आरोपी ने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान अश्लील फोटो ले लिए।
यह भी पढ़ें: अजय कुमार लल्लू पहुंचे बलिया, ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटी के गठन पर कही ये बात
दिल्ली जाने के बाद भी नहीं छूटा पीछा
आरोपी उस अश्लील फोटो के जरिए पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इन सबसे पीछा छुड़ाने के लिए पीड़िता दिल्ली रहने लगी, लेकिन इसके बाद भी आरोपी से उसका पीछा नहीं छूटा। वह होटलों में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के मुताबिक, करीब तीन महीने पहले उसका रिश्ता मंसूरपुर क्षेत्र के एक गांव में तय हुआ था, लेकिन आरोपी ने वहां युवती के अश्लील फोटो भेज उसका रिश्ता तुड़वा दिया।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पीड़िता ने बताया कि 16 सितंबर को आरोपी और उसके परिवार के सदस्य उसे नशीला पेय पदार्थ पिलाकर कोर्ट लेते गए और एक ब्लैंक कागज पर साइल कर लिए। इनके आधार पर उन्होंने शादी के फेक डॉक्यूमेंट्स बनवा लिए और अब आरोपी पूर्व प्रधान अपने भाई की पत्नी बनकर रहने का दबाव डाल रहे हैं। इन सब से आहत पीड़िता ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की गुहार लगाई है। वहीं एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: शहीद डिप्टी कमांडेट का पार्थिव शरीर पहुंचा मुजफ्फरनगर, शोक में डूबा गांव
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।