×

एटा जिला की आज की ख़बरें- शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध सम्बन्धों में महिला सहित पांच  गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार सिंह ने बताया कि थाना मारहरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर तस्करी को ले जायी जा रही 800 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

SK Gautam
Published on: 18 Nov 2019 12:08 PM GMT
एटा जिला की आज की ख़बरें- शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध सम्बन्धों में महिला सहित पांच  गिरफ्तार
X

एटा : जनपद के थाना मारहरा क्षेत्र में ट्रक से जा रही 24 लाख की अवैध देशी शराब की 800 पेटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान बरामद कर दो शराब तस्कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि थाना मारहरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर तस्करी को ले जायी जा रही 800 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

ये भी देखें : सीएम के गढ़ में बेखौफ बदमाश! पेट्रोल पंप मैनेजर मारी को गोली, मौत

17 नवंबर को क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक दस टायरा ट्रक में पशु आहार के बोरों के नीचे छुपाकर ले जायी जा रही 800 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब सहित दो सत्याभान पुत्र गीताराम व टेमचन्द्र पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गण कस्बा व थाना खुर्द खरखौदा, सोनीपत, हरियाणा को पिवारी चौकी के पास से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।

[playlist type="video" ids="467160"]

सख्ती से पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इस शराब को वे हरियाणा से लोड कराकर बरेली, उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। कब्जे में लिये गये ट्रक को चैक किया गया तो उसमें पशु आहार तथा धान की भूसी के बोरों के नीचे छुपाकर रखी गयी 800 पेटी गैरप्रांतीय देशी शराब क्रेजी रोमियो व्हीस्की की बरामद हुई। स्थानीय बाजार में बरामद शराब की अनुमानित कीमत 24 लाख रूपये है, तथा अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पुलिस तथा आबकारी विभाग से बचने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट बनवाकर ट्रक के कैबिन में रखे रहते हैं।

ये भी देखें : सपा नेता के बेटे को बदमाशों ने गोलियों से भूना, गुस्साई भीड़ ने की आगजनी

इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 तथा अन्य राज्यों में मॅहगी दर पर बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मारहरा पर मुअसं- 248/19 धारा 60, 72 आबकारी अधिनियम व धारा 420 भादंसं पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है, साथ ही इस अवैध धन्धे में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

ये भी देखें : Good Newwz: अक्षय-करीना क्यों नहीं पचा पा रहे हैं इस खुशखबरी को? यहां जानें

अवैध सम्बन्धों के चलते चार दिन पूर्व हुई हत्या के एक आरोपी महिला सहित पांच फरार अभियुक्त गिरफ्तार।

एटा 17 नवंबर जनपद के थाना मारहरा क्षेत्र में चार दिन पूर्व महिला से अवैध संबंधों के चलते राजेंद्र सिंह नामक युवक की महिला के परिजनों ने हत्या कर दी गई जिसकी रिपोर्ट थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा थाना अवागढ़ पर मुअसं- 272/19 धारा 147, 148, 149, 302, 34 भादवि में दर्ज कर घटना में फरार चल रहे पांच वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

16 नवंबर को वादी दुष्यन्त सिंह पुत्र स्व0 राजेन्द्र पाल सिंह निवासी नगला किशन सिंह थाना अवागढ़ एटा द्वारा थाना अवागढ़ पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 14/15 नवंबर की रात्रि में नेत्रपाल, गुड़िया व अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने वादी के पिता की हत्या कर दी है इस सूचना पर थाना अवागढ़ पर मुअसं- 272/19 धारा 147, 148, 149, 302, 34 भादवि पंजीकृत किया गया।

ये भी देखें : Facebook, Twitter को ऐसे पछाड़ेगा ये आदमी, शुरू कर दिया काम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना अवागढ़ अजीत सिंह को निर्देशित किया गया तो 18. नवम्बर को थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे नेत्रपाल पुत्र महावीर सिंह निवासी बरा भौंडेला थाना अवागढ़ एटा, गुड़िया पत्नी स्व0 भूरी सिंह निवासी ग्राम नगला किशन सिंह थाना अवागढ़ एटा, बौद्धपाल सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी नगला किशन सिंह थाना अवागढ़ एटा, अतेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी नगला किशन सिंह थाना अवागढ़ एटा,

जगदीश पुत्र भंवरपाल निवासी नगला किशन सिंह थाना अवागढ़ एटा को अवागढ़ चैराहे के पास से समय करीब 10 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरूद्व थाना अवागढ़ से जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story