×

नोएडा अथॉरिटी: सुपरटेक बिल्डर पर शुरु की सख्ती, करोड़ों की वसूली के लिए RC जारी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद औऱ नोएडा के बड़े रियल एस्टेट डेवल्पर सुपरटेक ग्रुप पर नोएडा अथॉरिटी ने सख्ती करनी शुरु कर दी है।

Shreya
Published on: 23 Oct 2019 11:29 AM IST
नोएडा अथॉरिटी: सुपरटेक बिल्डर पर शुरु की सख्ती, करोड़ों की वसूली के लिए RC जारी
X
नोएडा अथॉरिटी: सुपरटेक बिल्डर पर शुरु की सख्ती, करोड़ों की वसूली के लिए RC जारी

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद औऱ नोएडा के बड़े रियल एस्टेट डेवल्पर सुपरटेक ग्रुप पर नोएडा अथॉरिटी ने सख्ती करनी शुरु कर दी है। सुपरटेक के नोएडा सेक्टर-74 स्थित ग्रुप हाउसिंग लैंड संख्या-01 पर बन रहे केपटाउन प्रोजेक्ट को लेकर नोएडा अथॉरिटी ने 293 करोड़ रुपये की रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि, इस फैसले से 40 हजार लोग प्रभावित हो सकते हैं।

बता दें कि नोएडा अथॉरिटी अब आर्थिक संकट से उबरने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसलिए अथॉरिटी ने बड़े-बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। संभावना है कि अथॉरिटी जल्द ही अन्य बड़े बिल्डर्स पर भी कार्रवाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें: कमलेश हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, इतनी बेरहमी से की थी हत्या

बिल्डर ने नहीं दिया नोटिस का जवाब-

नोएडा अथॉरिटी की ओर से जारी बयान में कहा है कि, अथॉरिटी की तरफ से सुपरटेक बिल्डर को बकाए के लिए कई बार नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन बिल्डर की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसलिए अथॉरिटी ने खख्त कदम उठाए हैं। अथॉरिटी ने मंगलवार को 293 करोड़ रुपये की बकाया कीमत वसूलने के लिए सुपरटेक के सेक्टर-74 स्थित ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या-01 पर रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) जारी किया है।

अगर अब सुपटेक बकाया नहीं चुकाता है तो...

अगर अब सुपरटेक अपना बकाया नहीं चुकाता है तो सुपरटेक की संपत्ति जब्त करके वसूली की जा सकती है। बता दें कि नोएडा के सेक्टर-74 में सुपरटेक को जीएच-01 के रूप में 177960.50 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया गया। इस पर जमीन पर एनसीआर की सबसे बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें: बाढ का प्रचंड रूप: ये राज्य तबाही की कगार में, खतरे में जन-जीवन

हाउसिंग लैंड पर 22 से 24 मंजिला 40 टावर कैपटाउन सोसायटी के लिए तैयार किए जा रहे हैं। इसमें से 35 टावर का निर्माण पूरा हो चुका है और 4 हजार लोगों को पजेशन भी दिया जा चुका है।

वहीं 5 टावरों में फिनिसिंग का काम किया जा रहा है, जिसमें अगले 3 महीनों में निवेशकों को पजेशन देने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट में नार्थ आई के रूप में 66 मंजिला टावर खड़ा किया जा रहा है, इसका पजेशन 2021 में देना शुरु किया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट में सोसायटी के अंदर नर्सिंग होम, स्कूल और बड़े-बड़े कॉमर्शियल हिस्सों का भी निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में आजादी मार्च रोकने के लिए हुई गिरफ्तारियां, पुलिस बल तैनात



Shreya

Shreya

Next Story