×

यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन, इस जिले से स्पेशल ट्रेनों से 2026 श्रमिक हुए रवाना

Ashiki
Published on: 31 May 2020 8:18 PM IST
यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन, इस जिले से स्पेशल ट्रेनों से 2026 श्रमिक हुए रवाना
X

झाँसी: श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने हेतु नियमित रूप से श्रमिक स्पेशलों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज झाँसी से गोरखपुर तथा वाराणसी एक-एक श्रमिक एक्सप्रेस का संचालन किया गया जिसमें 2026 श्रमिकों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया। साथ ही आवश्यकतानुसार/ उपलब्धता के आधार पर भी इन ट्रेनों की व्यवस्था की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मरे 1 करोड़ लोग: बहुत भयानक थी ये महामारी, सालों पहले मचाया था हाहाकार

गोरखपुर जाने वाली गाड़ियां गोंडा एवं बस्ती, वाराणसी जंक्शन जाने वाली गाड़ी प्रयागराज तथा भदोही पर भी रूकेगी। इन स्टेशनों पर श्रमिक उतर सकेंगे। श्रमिक यात्रियों के मध्य सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को चेहरे पर फेस कवर या मास्क अनिवार्य किया गया है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण की संभावना को फैलने से रोका जा सके।

इन स्टेशनों पर की गई खानपान की व्यवस्था

मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों जैसे- झांसी, ग्वालियर, उरई, बांदा स्टेशन पर श्रमिकों के खानपान, स्नैक्स तथा पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है। रेलवे के साथ-साथ आईआरसीटीसी भी खानपान देने हेतु अपना योगदान दे रहा है।

ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के सैनिक करते हैं एक साथ काम, इन जगहों को जानकार होंगे हैरान

स्पेशल रेलगाड़ियों के लिए नई गाइडलाइन...

-बिना कन्फर्म्ड आरक्षित टिकट के स्टेशन पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

-फेस मास्क पहनना आवश्यक होगा।

-सभी यात्री गाड़ी के प्रस्थान समय से 90 मिनट से 2 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

-सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

-टिकट धारक यात्री के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति को प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति नहीं है।

-प्लेटफार्म पर प्रवेश एवं निकास के समय सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी स्वास्थय ठीक होने की

स्थिति में ही स्टेशन के अन्दर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जाएगी |ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करते समय सुपाच्य भोजन, पानी, चद्दर, तकिया, कम्बल स्वयं ले आकर आये। कैटरिंग स्टाल खुले रहेंगे पानी की बोतल एवं पैक्ड आइटम खरीदने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

स्पेशल गाड़ियों का इन स्टेशनों पर दिया गया ठहराव

1 जून से प्रारंभ होने वाली स्पेशल गाड़ियों में 28 रेलगाड़ियों का ठहराव झांसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे झांसी, ग्वालियर, उरई, ललितपुर, मुरैना, डबरा, बबीना, एटा, चिरगांव, भीमसेन, पुखरायां आदि स्टेशनों पर है। रेलवे के मुताबिक 01016 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर, 02156 निजामुद्दीन- हबीबगंज, 02155 हबीबगंज- निजामुद्दीन, 02533 लखनऊ- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस, 02534- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस, 02618 निजामुद्दीन - एरनाकुलम, 02617 एरनाकुलम- निजामुद्दीन, 02630 निजामुद्दीन- यशवंतपुर, 02629 यशवंतपुर - निजामुद्दीन आदि ट्रेन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: श्रमिकों को रोजगार: यूपी सरकार ने की तैयारी, एक्सप्रेस-वे निर्माण में मिलेगा काम

रेलवे ने बच्ची को मुहैया कराया दूध

श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 01869 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची हेतु दूध की आवश्यकता हेतु ट्विटर पर आग्रह किया गया। इस पर झांसी मंडल रेल प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए झांसी स्टेशन पर पहुंचते ही बच्ची को एक लीटर दूध के साथ-साथ डायपर व चोकलेट भी उपलब्ध करवाई। बच्ची के पिता द्वारा रेल प्रशासन की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई। सामान उपलब्ध कराने में झांसी मंडल की कैटरिंग टीम के इब्राहिम खान, सुशील अग्रवाल, राजेश कुमार, संजय जायसवाल, अशोक कुमार व आर.के दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

1400 खाने के पैकेट दिए गए

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार तथा सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में समस्त कार्मिक शाखा द्वारा 4200 खाने 3 श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियों में वितरण का कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें 3 दिनों में प्रतिदिन लगभग 1400 खाने एवं पानी की व्यवस्था की गई। श्रमिक स्पेशल में कार्मिक विभाग द्वारा खाने का वितरण कराया गया. कार्मिक विभाग के कर्मियों अपने स्वयं के योगदान द्वारा श्रमिकों के लिए पूड़ी, सब्जी, अचार, पेठा एवं जल की व्यवस्था की गई।

रिपोर्ट: बी.के.कुशवाहा

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने की लॉकडाउन में गुपचुप शादी, ये है वजह…



Ashiki

Ashiki

Next Story