TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जाने UP में कहां-कहां होंगे पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी

प्रदेश में आकस्मिक रूप से रिक्त प्रधान ग्राम पंचायत के 329 पदों, सदस्य ग्राम पंचायत के 3685 पदों, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 285 पदों और सदस्य जिला पंचायत के 13 पदों (जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों) पर उप निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को अधिसूचना जारी दी।

Dharmendra kumar
Published on: 18 Jun 2019 9:44 PM IST
जाने UP में कहां-कहां होंगे पंचायत चुनाव, अधिसूचना जारी
X

लखनऊ: प्रदेश में आकस्मिक रूप से रिक्त प्रधान ग्राम पंचायत के 329 पदों, सदस्य ग्राम पंचायत के 3685 पदों, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 285 पदों और सदस्य जिला पंचायत के 13 पदों (जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों) पर उप निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को अधिसूचना जारी दी।

इसके साथ ही जनपद गोंडा के विकासखण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत जलालपुर, विकासखण्ड तरबगंज की ग्राम पंचायत खानपुर एवं सरावां तथा विकासखण्ड वजीरगंज की ग्राम पंचायत गणेशपुरग्रंट के प्रधान पद और उसके अन्तर्गत आने वाले सभी वार्डों के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों, पदों जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हों, उन पर भी सामान्य निर्वाचन कराये जाने के लिए अधिसूचना आज जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें…PM मोदी की पार्टी प्रमुखों की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता

मतदान 6 जुलाई को और 8 जुलाई को होगी मतगणना

आयोग की अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) 19 जून को तथा निर्वाचन अधिकारी 21 जून को सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे। इसके तहत नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तारीख 26 जून है। 27 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 28 जून है। इसी दिन प्रतीक आवंटन होगा। मतदान 6 जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक सम्पन्न होगा, जबकि मतगणना 08 जुलाई को होगी।

यह भी पढ़ें…भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार का फिर बड़ा वार, अब लिया ये बड़ा फैसला

प्रधान ग्राम पंचायत के 329 पदों पर होगा उपचुनाव

ग्राम प्रधान के लिए सहारनपुर में 5, मुजफ्फरनगर में 2, शामली में 1, मेरठ में 1, बागपत में 1, गाजियाबाद में 2, बुलंदशहर में 4, हापुड़ में 2, बिजनौर में 5, अमरोहा में 4, मुरादाबाद में 1, रामपुर में 3, सम्भल में 2, बरेली में 3, पीलीभीत में 1, शाहजहांपुर में 2, बदायूं में 6, अलीगढ़ में 5, हाथरस में 3, मथुरा में 5, आगरा में 5, फिरोजाबाद में 2, मैनपुरी में 2, एटा में 3, कासगंज में 2, फर्रुखाबाद में 1, कन्नौज में 2, इटावा में 2, औरैया में 3, कानपुर नगर में 4, जालौन में 1, ललितपुर में 3, झांसी में 4, हमीरपुर में 1, बांदा में 5, फतेहपुर में 6, कौशाम्बी में 1, प्रयागराज में 6, प्रतापगढ़ में 4, रायबरेली में 1, उन्नाव में 6, हरदोई में 14, लखनऊ में 4, सीतापुर में 12, लखीमपुर खीरी में 7, अमेठी में 6, बहराइच में 11, श्रावस्ती में 2, बलरामपुर में 8, गोंडा में 19 बाराबंकी में 6, सुलतानपुर में 5, अम्बेडकर नगर में 5, अयोध्या में 5, बस्ती में 2, सिद्धार्थ नगर में 16, संत कबीर नगर में 2, गोरखपुर में 7, महराजगंज में 8, कुशीनगर में 19, देवरिया में 5, आज़मगढ़ में 12, मऊ में 2, बलिया में 2, गाजीपुर में 8, चन्दौली में 2, वाराणसी में 2 जौनपुर में 11, भदोही में 3 और मीरजापुर में 2 रिक्त पदों पर उप चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें…World Cup 2019: किस बात से खुश हुए शाकिब अल हसन, क्या हो गया उनके साथ

ग्राम पंचायत सदस्य के 3685 पदों पर होगा उपचुनाव

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सहारनपुर में 58, मुजफ्फरनगर में 31, शामली में 22, मेरठ में 21, बागपत में 30, गाजियाबाद में 9, गौतमबुद्धनगर में 1, बुलंदशहर में 14, हापुड़ में 14, बिजनौर में 212, अमरोहा में 34, मुरादाबाद में 27, रामपुर में 54, सम्भल में 55, बरेली में 1, पीलीभीत में 32, शाहजहांपुर में 60, बदायूं में 22, अलीगढ़ में 27, हाथरस में 9, मथुरा में 16, आगरा में 24, फिरोजाबाद में 15, मैनपुरी में 15, कासगंज में 16, फर्रुखाबाद में 28, कन्नौज में 26, इटावा में 1, औरैया में 14, कानपुर नगर में 16, कानपुर देहात में 11, जालौन में 6, ललितपुर में 8, झांसी में 24, महोबा में 9, हमीरपुर में 4, बांदा में 13, चित्रकूट में 10, फतेहपुर में 38, कौशाम्बी में 8, प्रयागराज में 72, प्रतापगढ़ में 78, रायबरेली में 171, उन्नाव में 57, हरदोई में 122, लखनऊ में 36, सीतापुर में 121, लखीमपुर खीरी में 75, अमेठी में 43, बहराइच में 97, श्रावस्ती में 26, बलरामपुर में 32, गोंडा में 195 बाराबंकी में 76, सुलतानपुर में 36, अम्बेडकर नगर में 39, अयोध्या में 78, बस्ती में 25, सिद्धार्थनगर में 231, संत कबीर नगर में 33, गोरखपुर में 32, महराजगंज में 49, कुशी नगर में 342, देवरिया में 112, आज़मगढ़ में 143, मऊ में 11, बलिया में 13, गाजीपुर में 2, चन्दौली में 9, वाराणसी में 139 जौनपुर में 90, भदोही में 30 और मीरजापुर में 10 और सोनभद्र में 25 रिक्त पदों पर उप चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें…सानिया मिर्जा ने वीना मलिक को दिया ये जवाब कहा, मैं पाकिस्तानी टीम की मां नहीं

क्षेत्र पंचायत के लिए चुने जायेंगे 285 सदस्य

क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए सहारनपुर में 7, मुज़फ्फरनगर में 4, शामली में 6, मेरठ में 3, बागपत में 9, गाजियाबाद में 1, बुलंदशहर में 5, हापुड़ में 3, बिजनौर में 5, मुरादाबाद में 3, रामपुर में 05, सम्भल में 1, बरेली में 5, पीलीभीत में 5,

शाहजहांपुर में 6, बदायूं में 2, अलीगढ़ में 3, हाथरस में 4, मथुरा में 7, आगरा में 7, फिरोजाबाद में 4, मैनपुरी में 1, कासगंज में 4, फर्रुखाबाद में 4, कन्नौज में 3, इटावा में 1, औरैया में 1, कानपुर नगर में 4, कानपुर देहात में 2, जालौन में 4, ललितपुर में 1, झांसी में 1, हमीरपुर में 1, बांदा में 3, चित्रकूट में 2, फतेहपुर में 4, कौशाम्बी में 1, प्रयागराज में 10, प्रतापगढ़ में 5, रायबरेली में 4, उन्नाव में 5, हरदोई में 7, लखनऊ में 3, सीतापुर में 4, लखीमपुर खीरी में 2, अमेठी में 1, बहराइच में 3, श्रावस्ती में 2, बलरामपुर में 4, गोंडा में 5 बाराबंकी में 1, सुलतानपुर में 3, अम्बेडकर नगर में 2, अयोध्या में 3, बस्ती में 1, सिद्धार्थ नगर में 9, संत कबीर नगर में 7, गोरखपुर में 11, महराजगंज में 3, कुशीनगर में 16, देवरिया में 7, आज़मगढ़ में 4, मऊ में 7, बलिया में 5, गाजीपुर में 5, चन्दौली में 1, वाराणसी में 1 जौनपुर में 3, भदोही में 4, मीरजापुर में 4 और सोनभद्र में 1 रिक्त पदों पर उप चुनाव होगा।

यह भी पढ़ें…शर्माजी ने ली पाकिस्तान टीम की चुटकी, बच्चन साहेब को बहुत मजा आया

जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों होगा उप निर्वाचन

जिला पंचायत सदस्य के लिए मेरठ, शाहजहांपुर, फतेहपुर, हरदोई बहराइच, बारांकी, संत कबीर नगर, कुशीनगर, गाजीपुर और सोनभद्र में एक-एक तथा गोण्डा में तीन रिक्त पदों पर उपचुनाव होगा।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story