×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झांसी की ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ मुहीम में सहभागिता, ये अफसर हुए शामिल

‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ मुहिम के तहत मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के नेतृत्व में दौड़/ वाकिंग का आयोजन किया गया।

Newstrack
Published on: 22 Aug 2020 10:33 PM IST
झांसी की ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ मुहीम में सहभागिता, ये अफसर हुए शामिल
X
झांसी मंडल की ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ मुहीम में सहभागिता

झाँसी: ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ मुहिम के तहत मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के नेतृत्व में दौड़/ वाकिंग का आयोजन किया गया। मंडल खेलकूद संघ, झांसी मंडल द्वारा आयोजित ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से शुरू होकर सीनियर रेल इंस्टीट्यूट होते हुए दांडी सर्कल पर समाप्त हुई। मालूम हो कि भारतीय रेलवे ने भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ की गई “फिट इंडिया फ्रीडम रन” पहल को पूरे भारतीय रेलवे पर लागू करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: जिल में कोरोना का तांडव: मुख्य विकास अधिकारी संक्रमित, आए इतने नए केस

यह पहल फिट इंडिया अभियान के तत्वावधान में की जा रही है। 74 वें स्वतंत्रता दिवस को चिह्नित करने के लिए इस अभियान को 15 अगस्त 2020 से 2 अक्टूबर, 2020 को महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती तक चलाया जा रहा है। इसके लिये झांसी मंडल के सभी 16000 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

बीमारियों आदि से मुक्ति पाने के लिए किया जा रहा आयोजन: डीआरएम

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमाथुर ने कहा कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन बेहतर स्वास्थ्य को बेहतर करने और मोटापे, आलस, तनाव, चिंता, बीमारियों आदि से मुक्ति पाने के लिए किया जा रहा है। फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान की अभिप्राय यह है कि "इसे कहीं भी, कभी भी किया जा सकता है!"। इस अभियान के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद और सुविधा और शारीरिक क्षमता, स्वास्थ इत्यादि के अनुरूप रास्ते एवं समय का चयन कर सकता है। अपनी दौड़ को बीच में रोक सकता है, अपनी दौड़ को अपनी गति से दौड़ सकता है तथा अपनी प्रगति को मैन्युअल रूप से या किसी भी ट्रैकिंग ऐप या जीपीएस युक्त घड़ी के माध्यम से ट्रैक कर सकता है।

बस एक दौड़ में करना है प्रवेश

फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत आयोजकों और व्यक्तिगत रूप से शामिल व्यक्तियों को सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करते हुये अपने कार्यक्रमों को आयोजित करने तथा 'वर्चुअल रन' जिसका विश्व भर में धावकों / वॉकरों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है को प्रोत्साहित करने की सलाह दी गई। “वर्चुअल रनिंग” किसी भी अन्य प्रकार के रनिंग के समान ही काम करता है, लेकिन “वर्चुअल रनिंग” के अंदर धावकों / वॉकरों द्वारा दर्ज की गई दौड़ किसी भी स्थान पर, किसी भी गति से, घर में ट्रेडमिल पर या किसी अन्य जगह और अन्य देश में दौड़ी जा सकती है। आपको बस एक दौड़ में प्रवेश करना है और यह सुनिश्चित करना है कि आपने इसे पूरा किया है।

ये भी पढ़ें: मणि मंजरी केस: आरोपियों का नया पैंतरा, हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे

रेलकर्मचारियों के परिजनों में फैलाई जा रही हैं जागरुकता

इस अभियान में आप फिट इंडिया वेबसाइट के माध्यम से या तो ऑर्गनाइज़र द्वार उपलब्ध कराये गये। प्लेटफ़ॉर्म पर जाकर भाग लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत रूप से की गई दौड़ का डेटा भी आप स्वयं ही जमा कर सकते हैं एवं प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस पहल को सफल बनाने के लिए झांसी मंडल के रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के मध्य जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे वे सोशल डिस्टैंसिंग नियमों का पालन करते हुये सरल कदम उठा कर स्वस्थ रह सकें। मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिये सिस्टम जनरेटेड संदेश प्रेषित किये जा रहे है और साथ ही सभी कार्यालयों, रेल आवासीय परिसरों आदि में पोस्टर एवं पत्रों के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है।

इन अफसरों ने लिया भाग

अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित सेंगर सहित मंडल खेलकूद अधिकारी भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आर.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(ओपी) योगेश कुमार सिंह, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(डीजल) शिवेन्द्र, डीईएनएचएम गिरीश कंचन सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मंडल के खिलाड़ियों द्वारा भागीदारी की गई। वहीं, झाँसी मंडल के प्रमुख प्रतिभावान खिलाड़ी जैसे अरविंद कपूर, सचिव / मंडल खेलकूद संघ संगठन सह मुख्य चयनकर्ता उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ चयन समिति, अन्तर्राष्टीय हाकी खिलाड़ी अब्दुल अजीज, सुबोध खांड़ेकर, हसरत कुरैशी, क्रिकेट निखिल मिश्रा, मुहम्मद आरिफ, धीरज त्रिपाठी, उत्तर मध्य रेलवे के कोच विनोद गर्ग, पूर्व वर्ल्ड रेलवे एथलेटिक खिलाड़ी धीरज परिहार सहित अन्य सभी खिलाड़ि ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में सभी रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों को प्रेरित कर रहे हैं। यहां यह भी अंकित करना आवश्यक है कि झांसी मंडल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में सदैव अग्रणी रहा है ।

ये भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम: सही साबित हुआ भारत का दावा, पाक ने 27 साल बाद मानी सच्चाई



\
Newstrack

Newstrack

Next Story