×

रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को बड़ा तोहफा देंगे PM मोदी, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पटरी दुकानदार भाइयों और बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पूरी की जा रही है।

Newstrack
Published on: 24 Oct 2020 10:03 PM IST
रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को बड़ा तोहफा देंगे PM मोदी, खुशी से खिल उठेंगे चेहरे
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्टूबर को स्वनिधि योजना के तहत तीन लाख से अधिक रेहड़ी एवं पटरी दुकानदारों को ऋण वितरित करेंगे।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश द्वारा देश में सर्वाधिक 3,46,150 ऋण आवेदन स्वीकृत किए जाने पर कहा कि 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों से 3 लाख से अधिक रेहड़ी एवं पटरी दुकानदारों को योजना के माध्यम से ऋण वितरण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार पटरी दुकानदार भाइयों और बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पूरी की जा रही है। प्रदेश सरकार इस योजना को सर्वाच्च वरीयता प्रदान करते हुए संचालित कर रही है।

यूपी में अब तक 6,22,167 मिले आवेदन

यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में अब तक 6,22,167 आॅनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 3,46,150 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किए गए हैं। यह संख्या देश में सर्वाधिक है।

ये भी पढ़ें...नेपाल के कई इलाकों पर चीन ने किया कब्जा, भारतीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट

प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पूरी तरह सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित है। यह योजना आॅनलाइन संचालित की जा रही हैं। आवेदक अपना आवेदन पत्र स्वयं अपलोड कर सकता है अथवा काॅमन सर्विस सेन्टर, नगर निकाय कार्यालय या किसी बैंक की किसी शाखा में जाकर आवेदन को अपलोड करा सकता है।

ये भी पढ़ें...फारुख-मुफ्ती का सिर कलम: BJP विधायक का बड़ा बयान, अरब देश में होता ऐसा हाल

इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को 10 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी बिना किसी धरोहर के उपलब्ध कराए जाने का प्राविधान किया गया है। लाभार्थी द्वारा ऋण का भुगतान सालभर में या अपनी सुविधानुसार उसके पूर्व भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...स्कूलों पर बड़ा ऐलान: अभी इतने दिन रहेंगे बंद, सरकार ने लिया ये फैसला

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story