×

पुलिस कार्रवाई जारीः कानपुर देहात के सट्टी में दबोचा गया, 12 हजार का इनामी

छंगा उर्फ दाऊद पुत्र खुदाबक्स निवासी ग्राम सट्टी थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात का है ।

Newstrack
Published on: 9 July 2020 5:45 PM IST
पुलिस कार्रवाई जारीः कानपुर देहात के सट्टी में दबोचा गया, 12 हजार का इनामी
X

शकानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व उनकी गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सट्टी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.07.2020 को समय 11:30 बजे मुखबिर खास की सूचना पर सट्टी अफसरिया रोड पर पुलिया के पास से थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात में मु0अ0सं0 66/2020 धारा 3(1) गैंग0 एक्ट में थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात में 12000/- रुपये के इनामी वांछित चल रहे अभियुक्त छंगा उर्फ दाऊद पुत्र खुदाबक्स निवासी ग्राम सट्टी थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात को सट्टी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय भेजा गया ।

सीबीएसई बोर्ड: 12वी के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे , 10वी के नतीजे 13 जुलाई

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

छंगा उर्फ दाऊद पुत्र खुदाबक्स निवासी ग्राम सट्टी थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात का है ।

बड़े बिजली अफसर का कारनामा, उद्यान अधिकारी ने लिखाया गबन का मुकदमा

*आपराधिक इतिहास का विवरण-*

1- अ0सं0-015/1994,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

2- अ0सं0-048/1994,धारा-3/5/8गो.नि.अधि, थाना सट्टी जनपद का0दे0

3- अ0सं0-043/1996,धारा-3/5/8गो.नि.अधि, थाना सट्टी जनपद का0दे0

4- अ0सं0-60/2001,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

5- अ0सं0-123/2002,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

6- अ0सं0-073/2003,धारा-3(1)गैंगस्टर एक्ट थाना सट्टी जनपद का0दे0

7- अ0सं0-046/2008,धारा-5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

8- अ0सं0-193/2008,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना राजपुर जनपद का0दे0

9- अ0सं0-068/2004,धारा-3/5/8गो.नि.अधि, थाना सट्टी जनपद का0दे0

10- अ0सं0-155/2009,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

11- अ0सं0-069/2003,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

12- अ0सं0-089/2009,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

13- अ0सं0-112/2002,धारा-3/5/8गो.नि.अधि, थाना सट्टी जनपद का0दे0

14- अ0सं0-066/2011,धारा-452/323/504/506 भादवि थाना सट्टी जनपद का0दे0

15- अ0सं0-062/2011,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

16- अ0सं0-047/2012,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

17- अ0सं0-205/2013,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

18- अ0सं0-228/2013,धारा-3/5/8गो.नि.अधि, थाना सट्टी जनपद का0दे0

19- अ0सं0-078/2014,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

20- अ0सं0-078/2014,धारा-3/5/8गो.नि.अधि थाना सट्टी जनपद का0दे0

21- अ0स0 146/19 धारा 3/8 गो0 नि0 अधि0 थाना सट्टी जनपद का0दे0

22- अ0स0 66/20 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट विवेचना धीन थाना सट्टी जनपद का0दे०

*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*

1. उ0नि0 श्री राजेश कुमार यादव थाना सट्टी कानपुर देहात ।

2. हे0का0 90 विनोद कुमार थाना सट्टी कानपुर देहात ।

रिपोर्टर - मनोज सिंह, कानपुर देहात

विकास का ATM मैन: अधिकारियों को जमकर कराता था अय्याशी, सच्चाई आई सामने

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story