TRENDING TAGS :
Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के पूर्व पुलिस ने पकड़ा अवैध शस्त्रों का जखीरा, जाने कहां कितने पकड़े गए शस्त्र
Nikay Chunav 2023: संडीला पुलिस टीम ने तत्काल मोहम्मदपुर के जंगल में पहुंचकर घेराबंदी कर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तारी कर लिया गया।
Hardoi News: जनपद में निकाय चुनाव 4 मई को होना है, उससे ठीक पहले हरदोई पुलिस अपनी फुल फॉर्म में दिख रही है। पुलिस लगातार जनपद में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ कर रही है। हरदोई पुलिस ने आज भी दो थाना क्षेत्रों में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस द्वारा चुनाव से पहले पकड़ी जा रही शस्त्र फैक्टरियों पर लोग सवालिया निशान की उठा रहे है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि संडीला पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग में लगी थी कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोहम्मदपुर के जंगल में दो व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे हैं।
सूचना पर संडीला पुलिस टीम ने तत्काल मोहम्मदपुर के जंगल में पहुंचकर घेराबंदी कर अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तारी कर लिया गया। पुलिस गिरफ्त में आये दोनों व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर बृजकिशोर पुत्र राम प्रसाद उम्र करीब 55 वर्ष निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना संडीला, जनपद हरदोई व पप्पू उर्फ जानमोहम्मद पुत्र जहूर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम महसोना थाना सण्डीला, जनपद हरदोई का ज्ञात हुआ।
दोनों अभियुक्तों की जामातलाशी व मौके से पुलिस को 05 अदद तमंचे 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस, 05 अदद अर्धनिर्मित तमंचे व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये है। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना संडीला पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है
कछौना में भी पुलिस को मिली बड़ी सफलता-
थाना कछौना पुलिस टीम को भी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति ग्राम गढीकमालपुर के बाहर बबूल के जंगल में अवैध शस्त्र बना रहे है। इस सूचना पर कछौना पुलिस टीम द्वारा गढीकमालपुर गांव के बाहर जंगल में पहुंचे जहां 03 व्यक्ति बैठे हुए अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे थे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर
तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्त में आये व्यक्तियों में सुखदेव पुत्र स्व0 अनंतराम उम्र 45 वर्ष निवासी भगरवा थाना सेहराणऊ दक्षिणी जनपद शाहजहाँपुर, सूरज पुत्र चन्द्रपाल उम्र 26 वर्ष निवासी ओमनगर थाना कोतवाली देहात हरदोई व पंकज पुत्र रमेश उम्र 24 वर्ष निवासी ओमनगर थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई के बताए जा रहे हैं।
पुलिस टीम को मौके से 02 अदद तमंचे 12 बोर, 01 अदद तमंचा 315 बोर, 04 अदद अर्धनिर्मित तमंचे 12 बोर, 06 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कछौना पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।