×

धमाका चलती स्‍कूटी में: मोबाइल बना चालक की मौत की वजह, दहल उठा प्रयागराज

अगर बिना किसी गलती के सड़क हादसा हो जाए, तो हादसे से घिरे लोग अपना आपा खो बैठे हैं। बिल्कुल इसी तरह का एक सड़क हादसा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी हुआ। इस सड़क हादसे में एक बुढ़ें की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह से जख्‍मी हो गया।

Newstrack
Published on: 28 Dec 2020 3:16 PM IST
धमाका चलती स्‍कूटी में: मोबाइल बना चालक की मौत की वजह, दहल उठा प्रयागराज
X
अगर बिना किसी गलती के सड़क हादसा हो जाए, तो हादसे से घिरे लोग अपना आपा खो बैठे हैं। बिल्कुल इसी तरह का एक सड़क हादसा के प्रयागराज में भी हुआ।

प्रयागराज। गाड़ियों के टकराने से, खुद गाड़ी चालक की गलती से आमतौर पर सड़क हादसे होते रहते हैं। लेकिन अगर बिना किसी गलती के सड़क हादसा हो जाए, तो हादसे से घिरे लोग अपना आपा खो बैठे हैं। बिल्कुल इसी तरह का एक सड़क हादसा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी हुआ। इस सड़क हादसे में एक बुढ़ें की मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह से जख्‍मी हो गया। ये हादसा यमुनापार इलाके के मांडा थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार दो बुजुर्गों के साथ हुआ, जिनकी मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें... छत पर नोटों का बैग: गड्डियां देख हिल गया पूरा परिवार, इतने पैसे फेंके

दोनों बूढ़ें जमीन पर गिर पड़े

प्रयागराज के मीरजापुर के विंध्याचल थाना के कलना महोखर गांव निवासी अमरनाथ शुक्ला जिनकी उम्र 65 साल है अपने एक 60 वर्षीय सहयोगी राजाराम पांडेय के साथ स्कूटी से मेजा क्षेत्र के औता गांव गए थे। फिर रविवार की रात में दोनों स्‍कूटी से ही घर वापस लौट रहे थे।

इसी बीच मांडा थाना क्षेत्र के बभनी पठार नाले के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दोनों बूढ़ें जमीन पर गिर पड़े। ये दिघिया पुलिस चौकी प्रभारी नवीन कुमार सिंह पहुंचे, तो राजाराम गंभीर हालत में पड़े हुए थे, लेकिन अमरनाथ की मौके पर मौत हो चुकी थी।

FIRE फोटो-सोशल मीडिया

FIRE

ये भी पढ़ें...MP में भीषण हादसा: चार लोगों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मोबाइल अमरनाथ के सीने से चिपका हुआ

तुरंत ही पुलिस ने राजाराम पांडेय को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हेंं जिला अस्पताल के लिए भर्ती कर दिया। ऐसे में दिघिया चौकी प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने हादसे की वजह बताई तो सहसा लोगों को विश्‍वास नहीं हुआ।

हादसे के बारे में उन्‍होंने बताया कि अमरनाथ की जेब से मोबाइल बरामद हुआ, जो क्षतिग्रस्त था। ऐसे में आशंका है कि मोबाइल की बैट्री फटने से यह स्थिति पैदा हुई, क्योंकि मोबाइल अमरनाथ के सीने से चिपका हुआ था। फिलहाल पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी।

ये भी पढ़ें...श्रद्धालुओं के साथ भयानक हादसा: खाई में गई पूरी ट्रैक्टर ट्रॉली, बलरामपुर की घटना



Newstrack

Newstrack

Next Story