×

तैयारी: मिर्ज़ापुर में बनेगा 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड

कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में फैलता जा रहा है। वैश्विक स्तर पर फैली इस महामारी को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। इसी बीच कोरोना से बचाव के लिए मिर्जापुर जिले में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला लिया गया है...

Ashiki
Published on: 30 March 2020 12:09 AM IST
तैयारी: मिर्ज़ापुर में बनेगा 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड
X

बृजेन्द्र दुबे

मीरजापुर: कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर में फैलता जा रहा है। वैश्विक स्तर पर फैली इस महामारी को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। इसी बीच कोरोना से बचाव के लिए मिर्जापुर जिले में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: अधिकारियों ने PRV वाहनों से जरूरतमंदों के लिए राशन व भोजन का पैकेट किया रवाना

इस वार्ड में देश के तमाम राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक परीक्षण के बाद आइसोलेशन वार्ड में रखने की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए लिए लोहदी स्थित SN पब्लिक स्कूल के सामने निर्मित लॉ कालेज का जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी ने स्थल का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें: बड़ी पहल: यहां बनाया जा रहा सस्ता सैनिटाइजर, मिली एक्सपर्ट की हरी झंडी

सीएमओ से हुई बातचीत के बाद जिलाधिकारी ने ला कालेज के बड़े हालों में 200 बेड लगवाने का निर्देश दियाl जिसके बाद कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर यादव को कॉलेज के सभी शौचालय सही कराने का आदेश दिया। साथ ही उचित लाइट की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया।

ये भी पढ़ें: ‘कोरोना दान’ पर अमिताभ से पूछे गए सवाल, मिला ऐसा जवाब



Ashiki

Ashiki

Next Story