×

स्नातक चुनाव की तैयारियां हुई और तेज़

संशोधित कार्यक्रम की तिथियां इस प्रकार निर्धारित की गई है। प्रारूप 18 एवं 19 में आवेदन पत्रों को प्राप्त करने की अन्तिम तिथि जो भी स्थिति हो, 20 नवम्बर (बुधवार), मतदाता सूचियों के आलेखों की तैयारी एवं मुद्रण की अवधि पांच दिसम्बर दिन बृहस्पतिवार निर्धारित है।

SK Gautam
Published on: 11 Nov 2019 8:04 PM IST
स्नातक चुनाव की तैयारियां हुई और तेज़
X

लखनऊ: अगले साल होने वाले स्नातक चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम को आज अंतिम रूप दे दिया गया। मतदाता सूची का काम पूरा होते ही चुनाव की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी।

ये भी देखें : वाराणसी में देव दीपावली पर धरती, आकाश और पानी से होगी घाटों की सुरक्षा

निर्वाचन आयोग द्वारा एक नवम्बर की अर्हता तिथि के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांच खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों लखनऊ खण्ड स्नातक, वारणसी खण्ड स्नातक, आगरा खण्ड स्नातक, मेरठ खण्ड स्नातक एवं इलाहाबाद-झांसी खण्ड-स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों तथा छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों लखनऊ खण्ड शिक्षक, वाराणसी खण्ड शिक्षक, आगरा खण्ड शिक्षक, मेरठ खण्ड शिक्षक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक एवं गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण संबंधी कार्यक्रम को संशोधित कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने दी है।

ये भी देखें : शहर में है अपना मकान तो खाली कर दें किराये का मकान: हाईकोर्ट

ये हैं संशोधित कार्यक्रम की तिथियां

उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम की तिथियां इस प्रकार निर्धारित की गई है। प्रारूप 18 एवं 19 में आवेदन पत्रों को प्राप्त करने की अन्तिम तिथि जो भी स्थिति हो, 20 नवम्बर (बुधवार), मतदाता सूचियों के आलेखों की तैयारी एवं मुद्रण की अवधि पांच दिसम्बर दिन बृहस्पतिवार निर्धारित है। मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाशन 10 दिसम्बर को किया जायेगा, दावे एवं आपत्तियों को प्रस्तुत करने की अवधि 10 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक निर्धारित की गई।

ये भी देखें : आप नहीं जानते होंगे लता मंगेशकर के बारे में ये दिलचस्प बातें

प्राप्त दावों एवं आपत्तियों के निस्तारण तथा अनपूरकों की तैयारी एवं मुद्रण 10 जनवरी को की जायेगी। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 16 जनवरी, 2020 को किया जायेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शुक्ला ने यह भी बताया कि संशोधित कार्यक्रम की सूचना निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा राजनैतिक दलों को दी जा चुकी है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story