×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गज़ब की बियर शॉप: दाम भी कमाल के, chilled 140 की और ठंडी 150 की

सोशल मीडिया पर शराब की एक दुकान की तस्वीर वायरल होते देख लोग बहुत हैरान हो रहें हैं।दुकान के एक बोर्ड पर ठंडी बियर 150 रुपये और chilled बियर 140 रुपये लिखे हुए है। बियर के यह अलग-अलग दाम देख कर लोग हैरान है।

Newstrack
Published on: 12 July 2020 2:08 PM IST
गज़ब की बियर शॉप: दाम भी कमाल के, chilled 140 की और ठंडी 150 की
X

सोशल मिडिया पर आए दिन कोई न कोई फोटो या वीडियो वायरल होती रहती है। लॉकडाउन के इस दौर में सभी दुकान वाले कोई न कोई अनूठा तरीका निकालकर अपने दुकान की मार्केटिंग करते हैं।

मार्केटिंग का नया ट्रेंड

इसी लॉकडाउन की वजह से सारी दुकानें बंद होने के कारण लोगों का आकर्षण ऑनलाइन शॉपिंग और मॉल की तरफ ज्यादा बढ़ गया है।यहां पर अधिकांश चीजों के दाम को 99 रुपये, 299 रुपये या 999 रुपये की तरह लिखा जाता है ताकि लोग आकर्षित हो।हम सभी जानते है कि ये सिर्फ मार्केटिंग का तरीका है।डिस्काउंट के नए तरकीब के वजह से चर्चा में आने वाली यह शराब की दुकान की एक तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए खूब वायरल हो रही है।

Get Well Soon अमिताभ: देशभर में दुआओं का दौर जारी, मंदिर में हो रही पूजा

लोग हैरान

सोशल मीडिया पर शराब की एक दुकान की तस्वीर वायरल होते देख लोग बहुत हैरान हो रहें हैं।दुकान के एक बोर्ड पर ठंडी बियर 150 रुपये और chilled बियर 140 रुपये लिखे हुए है। बियर के यह अलग-अलग दाम देख कर लोग हैरान है।

CBSE Results: 15 मई से पहले जारी होंगे परिणाम, ऑनलाइन मिलेगी मार्कशीट

हिंदी में पुछने पर 10 रुपये ज्यादा देना पड़ेंगे

अंग्रेजी में ठंडी बियर को ही chilled बियर कहते हैं।सोशल मीडिया यूजर तब हैरान हो गए जब उन्हें पता चला कि भाषा बदलने से दाम पर फर्क पड़ जाएगा। कई लोगों ने दिलचस्प कमेंट किए है इस तस्वीर को देख के। एक ट्वीटर यूजर दर्शन नामक ने कमेंट किया कि हिंदी में पुछने पर 10 रुपये ज्यादा देना पड़ेंगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए बोला कि भाषा बदलने पर बियर के दाम में अंतर आ गया है।लगता है कि अंग्रेजी बोलने वालों के लिए 10 रुपये ईनाम है।

Get Well Soon अमिताभ: देशभर में दुआओं का दौर जारी, मंदिर में हो रही पूजा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story