×

Raebareli News: सीएमओ ने बनाए ‘मिशन इंद्रधनुष’ के फायदे, पीएम की फ्लैगशिप योजनाओं में है शामिल

Raebareli News: सीएमओ ने बताया कि इसके अंतर्गत प्रथम चरण टीकाकरण 7 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर, तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

Narendra Singh
Published on: 4 Aug 2023 7:32 PM IST
Raebareli News: सीएमओ ने बनाए ‘मिशन इंद्रधनुष’ के फायदे, पीएम की फ्लैगशिप योजनाओं में है शामिल
X
Raebareli CMO

Raebareli News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों और पत्रकार से बातचीत में बताया कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में से एक है। जिसके दृष्टिगत पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है।

इन दिनों में चलेगा टीकाकरण अभियान

सीएमओ ने बताया कि इसके अंतर्गत प्रथम चरण टीकाकरण 7 से 12 अगस्त, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर, तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिसमें दूरदराज के गांव के बच्चों को जो नियमित टीकाकरण से छूट गए हैं, उन सभी को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, ओपीवी, एमआर, जेई, पीसीवी, रोटावायरस, पेंटावेलेंट के टीके लगाए जाएंगे। यह बच्चों में होने वाली कई प्रकार की बीमारियों से रक्षा करेंगे।इस अवसर पर डॉ0 अरुण कुमार सिंह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉ राधाकृष्णन अपर जिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ अंजलि सिंह ने कहा कि रायबरेली में पांच साल तक के ऐसे बच्चे जो टीकाकरण से छूट गए हैं, उनके लिए ऑपरेशन इंद्रधनुष चलाया जाएगा।

इसके लिए ज़िले भर में पांच साल तक के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग ने टीका लगाए जाने की पूरी तैयारी कर ली है। नौ अगस्त से पांच दिन के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर टीका लगाएगी। इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह टीके लगवाए जा सकते हैं। ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आम लोगों से अपील की है कि जिनके भी बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं, वह नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्रों से संपर्क कर टीका लगवा सकते हैं। दरअसल, ज़ीरो से पांच साल तक के बच्चों को कई जानलेवा बीमारी जैसे काली खांसी टेटनस, चिकन पॉक्स वगैरह जैसी बीमारियों के टीके लगाए जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी के चलते कई बच्चे टीकाकरण से छूट जाते हैं। इन्हीं छूटे हुए बच्चों के लिए ऑपरेशन इंद्रधनुष चलाया जाएगा।

Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story