×

Raebareli News: केंद्रीय कृषि मंत्री जनसभा को किया संबोधित, बोले-इस बार रायबरेली भी जीतेंगे

Raebareli News: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने दो दिवसीय दौरे के आख़िरी दिन रायबरेली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसभा को संबोधित किया। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर रायबरेली में मंन्त्री समूह ने संयुक्त रूप से जनसभा कर केन्द्र और राज्य की उपलब्धियों को गिनाया है।

Narendra Singh
Published on: 14 Jun 2023 11:42 AM GMT
Raebareli News: केंद्रीय कृषि मंत्री जनसभा को किया संबोधित, बोले-इस बार रायबरेली भी जीतेंगे
X
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर: Photo- Newstrack

Raebareli News: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने दो दिवसीय दौरे के आख़िरी दिन रायबरेली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसभा को संबोधित किया। केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर रायबरेली में मंन्त्री समूह ने संयुक्त रूप से जनसभा कर केन्द्र और राज्य की उपलब्धियों को गिनाया है।

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी, रायबरेली की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह मौजूद रहे। इनके साथ पूर्व विधायक हरचंदपुर से राकेश सिंह, पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह, सदर से विधायक अदिति सिंह, पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने जनसभा को संबोधित किया। जलशक्ति मंन्त्री ने लोगों से अपनी सुरक्षा की खातिर मोदी और योगी को जिताने की अपील की तो वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में पूरे देश समेत रायबरेली में गुणोत्तर विकास हुआ है।

रायबरेली भी जीतेंगे- कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने इस दौरान पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार रायबरेली भी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पहले कहते थे कि रायबरेली नहीं जीता जा सकता है लेकिन इस बार जब यहां आया तो हर कोई कह रहा है कि रायबरेली जीत लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार हम रायबरेली भी जीतेंगे और शेष 79 सीटें भी जीतेंगे। नरेंद्र सिंह तोमर- केंद्रीय मंत्री और अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं के घर डिडौली गांव पहुंचकर पूनम सिंह प्रधान से मुलाकात की और राजकुमार सिंह बीजेपी नेता के साथ बैठक कर चाय पर चर्चा की

उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने राही ब्लाक के रायपुर महेरी ग्राम में हर घर नल योजना के अंतर्गत हो रहे कार्य को देखा तथा उचित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा, कि मोदी जी का सपना है कि देश में हर घर मे स्वच्छ जल पहुचे ताकि वह स्वस्थ व निरोग रहे। आज गांव के लोगों के स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार देखने को मिल रहा है। वास्तव में यह योजना लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन ला रही है।

Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story