TRENDING TAGS :
यात्रीगण ध्यान दें: रेलवे ने किया है ये बड़ा ऐलान, होगा फायदा ही फायदा
भारतीय रेलवे ने 1 जून से 100 जोड़ी यात्री ट्रेनें चलाने का एलान किया है। रेलवे द्वारा ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। वहीं आज से इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।
लखनऊ: भारतीय रेलवे ने 1 जून से 100 जोड़ी यात्री ट्रेनें चलाने का एलान किया है। रेलवे द्वारा ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। वहीं आज से इन ट्रेनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। बता दें कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए केवल IRCTC की वेबसाइट या एप से ही टिकट बुक कराई जा सकती है। स्टेशन पर इस वक्त काउंटर खोलने की अनुमति नहीं है।
उत्तर प्रदेश के यात्रियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
रेलवे 1 जून से दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलाने जा रहा है। वहीं इन ट्रेनों से सबसे अधिक फायदा उत्तर प्रदेश के यात्रियों को मिलने वाला है। क्योंकि कई ट्रेनें तो लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी जैसे कई बड़े स्टेशनों से तो चल ही रही हैं, लेकिन बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों का रुट भी यूपी से ही होकर गुजरता है।
यह भी पढ़ें: वाह रे पाकिस्तान: एक के बाद एक नापाक हरकत, अब वेबसाइट हैक कर किया ऐसा
30 दिन आगे तक का टिकट लेने की अनुमति
रेलवे द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 30 दिन आगे तक का टिकट लेने की अनुमति होगी। साथ ही यात्रियों को जनरल कोच के लिए टिकट बुक करानी होगी। इसके लिए यात्रियों को सेकेंट सीटिंग किराए का भुगतान करना होगा, जिससे व्यक्ति को एक आरक्षित सीट मिलेगी।
वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं
वही अन्य सभी श्रेणी में किराए का भुगतान सामान्य ट्रेनों जैसा ही करना होगा। वेटिंग और आरएसी का टिकट भी नियम के अनुसार दिया जाएगा। लेकिन वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही तत्काल व प्रीमियम तत्काल बुकिंग की भी अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी पर FIR दर्ज: कांग्रेस में मचा हड़कंप, गलत सूचना फैलाने का लगा आरोप
यूपी के तमाम शहरों के लिए ये हैं प्रमुख ट्रेनें
01016/15: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक (T)– कुशीनगर एक्सप्रेस
01071/72: लोकमान्य तिलक (T) से वाराणसी– कामायनी एक्सप्रेस
01093/94: मुंबई सीएसटी से वाराणसी– महानगरी एक्सप्रेस
02230/29: नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन – लखनऊ मेल
02392/91: नई दिल्ली से राजगीर – श्रमजीवी एक्सप्रेस
02394/93: नई दिल्ली से राजेंद्र नगर – संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
02533/34: लखनऊ से मुंबई सीएसटी– पुष्पक एक्सप्रेस
02555/56: हिसार से गोरखपुर – गोरखधाम एक्स्रपेस
02560/59: नई दिल्ली से मंडुवाडीह– शिवगंगा एक्सप्रेस
02418/17: नई दिलली से प्रयागराज – प्रयागराज एक्सप्रेस
02420/19: नई दिल्ली से लखनऊ– गोमती एक्सप्रेस
02452/51: नई दिल्ली से कानपुर – श्रम शक्ति एक्सप्रेस
04009/10: आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी – चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
02418/17: नई दिल्ली से वाराणसी– महामना एक्सप्रेस
09165/66: अहमदाबाद से दरभंगा- साबरमती एक्सप्रेस
09167/68: अहमदाबाद से वाराणसी– साबरमती एक्सप्रेस
02553/54: सहरसा से नई दिल्ली– वैशाली एक्सप्रेस
09041/42: बांद्रा टर्मिनल से गाजीपुर- एक्सप्रेस
04673/74: अमृतसर से जय नगर- शहीद एक्सप्रेस
04649/50: अमृतसर से जयनगर – सरयू यमुना एक्सप्रेस
02541/42: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक- एक्सप्रेस
02381/82: हावड़ा से नई दिल्ली– पूर्वा एक्सप्रेस
02557/58: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार- सप्तक्रांति एक्सप्रेस
05273/74: रकसौल से आनंद विहार- सत्याग्रह एक्सप्रेस
02419/20: आनंद विहार से गाजीपुर– सुहेलदेव एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में जमकर सियासत, कांग्रेस ने BJP के गढ़ में चला ये बड़ा सियासी दांव
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।