TRENDING TAGS :
एक क्लिक में पढ़ें भदोही जिले कीआज की बड़ी ख़बरें
डीएम सिंह गहरवार ने चौपाल में करके 15 दिसंबर से चल रहे चौपाल व पदयात्रा में चिन्हित कुछ गांवों की सूची मुख्य विकास अधिकारी को पेश किया। उन्होंने कहा कि इन गांवों मैं जनता सरकार की योजनाओं से पूर्णता उपेक्षित है।
भदोही: मौसम खराब होने के कारण जन समस्या समाधान चौपाल व ग्राम पदयात्रा को स्थापित किया गया जिस पर डीएम सिंह गहरवार ने चौपाल में करके 15 दिसंबर से चल रहे चौपाल व पदयात्रा में चिन्हित कुछ गांवों की सूची मुख्य विकास अधिकारी को पेश किया। उन्होंने कहा कि इन गांवों मैं जनता सरकार की योजनाओं से पूर्णता उपेक्षित है।
इन गांवों में उपेक्षित जनता को न्याय दिलाने की मांग
उपेक्षा का प्रमुख कारण वहां के ग्राम प्रधानों के भ्रष्टाचार से है जिन गांवों की शिकायत की उम्र में प्रमुख रूप से भदोही ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा मानिकपुर,अनेकपुर, पिपरीस अब होली ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सेमरा हरी करनपुर, गंगारामपुर, अर्जुनपुर जैसे गांवों को चिन्हित करके मुख्य विकास अधिकारी से जांच कमेटी गठित करवा कर इन गांवों में उपेक्षित जनता को न्याय दिलाने की मांग की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि हम जांच करा कर दोषियों को सजा देंगे।
डीएम सिंह गहरवार ने अभोली ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा से सेमरा हरिकरनपुर में प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा से भी सीडीओ भदोही को अवगत कराया और कहा कि हमारे देश के भविष्य के रूप में बच्चे हैं और बच्चों की शिक्षा दीक्षा उस जर्जर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाया जा रहा है जिसकी स्थिति देख कर के कलेजा कांप उठता है इस बात का हमें खेद है कि गरीब बच्चों के साथ भी समान न्याय नहीं किया जा रहा है जिस पर सीडीओ तख्त तेवर दिखाते हुए विश्वास दिलाया कि 15 दिन के अंदर उस विद्यालय का सुंदरीकरण किया जाएगा।
ये भी देखें : बदमाशों का तांडव: दर्जनों दुकानों में तोड़फोड़, कई लोगों को किया घायल
दलितों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का काम तेजी से हो रहा है- डा लालजी प्रसाद निर्मल
भदोही। अनुसूजित जाति वित्त एंव विकास निगम लि० अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा की उत्तर प्रदेश में हाशिए के समाज को रोजगार परक बनाने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए वर्ष में आर्थिक रूप से कमजोर दलितों को नया तोहफा दिया है। व्यवसाय संवाददाता को कम्प्यूटर, लैपटॉप, हार्डवेयर, साफ्टवेयर, एक फिंगर प्रिंटिंग मशीन, थम्ब इम्प्रेशन मशीन, स्वैपिंग मशीन और इनवर्टर खरीदने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी।
व्यवसाय संवाददाता राष्ट्रीयकृत बैंकों से जुड़कर आईडी कार्ड, डेबिट कार्ड बनवाना, बैंकों में खाता खोलवाने समेत कई कार्य कर सकते हैं और स्वतः रोजगार के तहत आर्थिक रुप से सशक्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सच्चे अर्थों में दलितमित्र साबित हुए हैं।
यह बातें भदोही के निरीक्षण गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कही है। डॉ. निर्मल ने आगे कहा है कि दलित अब अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं का लाभ उठाकर छोटे-छोटे कारोबार खुद ही शुरू कर सकता है। व्यवसाय संवाददाता की योजना लागू कर दी गई है। इसके तहत अनुसूचित जाति के युवाओं को वित्त विकास निगम के माध्यम से ब्याजमुक्त वित्तीय पोषण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रदेश की अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आटा चक्की और सिलाई मशीन की ब्याजमुक्त योजना इसी वित्तीय वर्ष में शुरू की जाएगी। डॉ निर्मल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दलितों के लिए अलग से योजनाएं चलाने के लिए धन्यवाद दिया है।
ये भी देखें : केजरीवाल ने साधा बीजेपी व कांग्रेस पर निशाना, कह दी ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि अब तक 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। दलितों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का काम तेजी से हो रहा है। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा 15 लाख रुपए तक का वित्तपोषण पशुपालन, डेयरी स्थापना, लांडी टेंट हाऊस, टी स्टाल एवं अन्य रोजगार के लिए दिया जा रहा है। यह वित्तपोषण पूरी तरह ब्याजमुक्त होगा एवं लाभार्थी को अनुदान भी दिया जाएगा।
डॉ. निर्मल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दलितों को विकास से जोड़ने के लिए प्रदेश के 1384 दलित बहुल गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श गांव के रुप में विकसित किया जा रहा है। इसमें भदोही के 20 गांव भी शामिल हैं। सेउर, सायर, कैंडा, देवादा काला, जगन्नाथपुर, बसदेवपुर, निदूर, मर्चवार, रामापुर, भटेवरा, नकटन नकटपट्टी, दरौधा, गोलखरा, बैकठ पट्टी उर्फ सुजातपुर, अरता, चक हरिवंस पसियान कला,सनकडीह, ज्ञानपुर देहात, धमहापुर एवं अभिलौरी का चयन आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित करने के लिए हुआ है।
कहा कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से हाथ से मैला उठाने के कार्य में चिन्हित 35 हजार 472 स्वच्छकारों में से 24620 स्वच्छकारों को प्राथमिक सहायता के रुप में 98.48 करोड़ की धनराशि का आर्थिक सहायता के रूप में दी गई है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सीवर में मृत मामलों में 68 लोगों को मुआवजे के रूप में 534.86 लाख की धनराशि क्षतिपूर्ति के रुप में मृतक आश्रितों को उललब्ध करवाई गई है।
डॉ. आंबेडकर और दलितों का जो सम्मान और सशक्तिकरण योगी और मोदी सरकार में हुआ वह आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर नजर आने लगी है। अनुसूचित जातियों के पक्के मकान और शौचालय बन रहे हैं।
ये भी देखें : विमान क्रैश: कहीं गलती तो नहीं कर रहा ईरान, इस देश ने भी कर दिया था ऐसा
भदोही में परीक्षा के दौरान पकड़े गए, सभी मुचलके पर रिहा
भदोही। समूचे पूर्वांचल में बुद्धवार को सुबह से ही टीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन में अभ्यर्थियों के बीच जांच जारी रही। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के कागजात पर्यवेक्षकों द्वारा चेक होने के बाद ही अंदर जाने दिया गया। लेकिन इसके बावजूद भी औराई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर कुल तीन नकलची छात्र अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़े गए ।
जिसमें बाबूसराय इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान धनतुलसी निवासी छात्र आशीष कुमार तथा गोपीगंज निवासी शुभांगी मिश्रा को पकड़ा गया। वहीं औराई के इंटर कॉलेज में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए सीतामढ़ी निवासी छात्र दीपक को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम की धारा 3/9 के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को मुचलके पर छोड़ दिया गया है।