×

अभी-अभी भयानक हादसा, कई लोगों की मौत, बिखर गईं लाशें

लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पांडेय बाबा बाजार में शनिवार तड़के एक पिकअप पहले ट्रैक्टर से टकराई फिर अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में जा गिरी। पिकअप पर सवार दो व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।

Dharmendra kumar
Published on: 15 Feb 2020 3:23 PM IST
अभी-अभी भयानक हादसा, कई लोगों की मौत, बिखर गईं लाशें
X

सुलतानपुर: लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पांडेय बाबा बाजार में शनिवार तड़के एक पिकअप पहले ट्रैक्टर से टकराई फिर अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में जा गिरी। पिकअप पर सवार दो व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तो वहीं आधा दर्जन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिकअप पर रायबरेली जिले से मजदूर सवार हुए थे जो मऊ जिले में भट्टे पर काम करने जा रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पांडेयबाबा बाजार में पुलिस चेक पोस्ट बना हुआ है जो आए दिन हादसे की वजह बन रहा है। शनिवार तड़के उक्त चेक पोस्ट फिर बड़े हादसे का कारण बना। भीषण सड़क हादसे में पिकअप सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें...तैयार हुआ एक और शाहीनबाग: यहां हजारों महिलाएं बैठी धरने पर

मृतकों की पहचान रायबरेली जिले के खीरो थाना अंतर्गत चंन्दिका बक्श खेड़ा निवासी राजेश पुत्र सत्य नरायण, रायबरेली जिले के लक्ष्मीशंकर पुत्र केदारनाथ और उन्नाव जिले के थाना मवई अंतर्गत नैकहा मवई रामबुज पुत्र रामसुंदर के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें...चोर ने कुमार विश्वास की गाड़ी घर के बाहर से चुराई, जांच में सामने आई ये सच्चाई

घायल मजदूरों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने सीएचसी कादीपुर पहुंचाया। जहां प्रथम उपचार के बाद डाक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मोतिगरपुर भेजा था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जेसीबी की मदद से पिकप को थाने भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें...वाराणसी में पीएम मोदी: इस वजह से ख़ास ये दौरा, ऐसा है पूरा कार्यक्रम…

घायलों की पहचान राम सजीवन पुत्र दुलारे निवासी बरार थाना गुरबक्शगंज, रायबरेली, दीपक पुत्र महेश निवासी तरवा बरवा, थाना खीरौ, रायबरेली, निरंजन पुत्र बसंत निवासी लालपुर बरौड़ी थाना खीरौ, रायबरेली, रामनेवल पुत्र बसंत निवासी लालपुर बरौड़ी थाना खीरौ, रायबरेली, लल्लन पुत्र रामसेवक निवासी कुढ़रा, रायबरेली, छोटू पुत्र रामसेवक निवासी ऊँचगाँव पालेपुर, थाना विहार, उन्नाव व शिव बहादुर के रूप में हुई है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story