TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अपराधियों का खौफ: बेटी के लिए गांव छोड़ने को मजबूर परिवार, नहीं सुन रही पुलिस

बहू-बेटियों की सुरक्षा का दम भरने वाली प्रदेश की योगी सरकार का 'नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कुछ सरफिरे आशिक पलीता लगाने का काम कर रहे हैं, और पुलिस महकमें की लापरवाही ने...

Newstrack
Published on: 22 July 2020 10:19 PM IST
अपराधियों का खौफ: बेटी के लिए गांव छोड़ने को मजबूर परिवार, नहीं सुन रही पुलिस
X

सहारनपुर: बहू-बेटियों की सुरक्षा का दम भरने वाली प्रदेश की योगी सरकार का 'नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कुछ सरफिरे आशिक पलीता लगाने का काम कर रहे हैं, और पुलिस महकमें की लापरवाही ने ताजपुरा के एक गरीब परिवार को गांव छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। सिरफिरे युवक से पूरा परिवार खौफजदा है। सोमवार को पीड़ित परिवार एसडीएम से भी मिला था, लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें: पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही की होती तो नहीं जाती पत्रकार की जान: अखिलेश

यह हालात तब है, जब पीड़ित परिवार इस सिरफिरे की फोन पर दी गई धमकियों की ऑडियो तक पुलिस को दे चुका है। आरोपी युवक दूसरे समुदाय का है, जिसके चलते मामला बेहद संवेदनशील बना है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस की लापरवाही किसी के गले नहीं उतर रही। पुलिस से निराश पीड़ित परिवार सोमवार को एसडीएम से भी मिला था। एसडीएम ने इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है, कि उनका भरोसा अब कानून व्यवस्था से उठ गया है वह गांव छोड़कर चले जाएंगें।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Video-2020-07-22-at-22.01.25-1-1.mp4"][/video]

आगे की पढ़ाई छोड़नी पड़ी

आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्र के ताजपुरा गांव में पीड़ित परिवार की युवती के साथ यह प्रकरण पिछले डेढ़ साल से चल रहा है। युवती के पिता ने बताया, गांव का ही दूसरे वर्ग का युवक उसकी लड़की को कॉलेज आते जाते समय छेड़ता था। कई बार उनकी लड़की ने उसका विरोध भी किया। डर के मारे उसकी बेटी ने भाईयों को साथ में ले जाकर इंटरमीडिएट के एग्जाम दिए। बाद में उसकी हरकत और बढ़ गई। मजबूरी में उसकी बेटी को आगे की पढ़ाई छोड़नी पड़ी। कई बार ग्राम प्रधान के पास भी गए। उन्हें मामला निपटाने का आश्वासन मिलता रहा, लेकिन ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान ने उनकी मदद करने के बजाय उल्टे इस युवक को संरक्षण दिया।

ये भी पढ़ें: तेजस्वी बोले: बिहार की स्थिति गंभीर, लाशों के ढेर पर नहीं होने देंगे चुनाव

पुलिस के पास गए तो वहां से भी कोई मदद नहीं। एक महीने से पुलिस के चक्कर काट रहे है। अब तो आरोपी उसकी बेटी को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धमकी तक दे रहा है। पीड़िता की मां ने बताया, कि आरोपी उनके घर पर फोन करता है और धमकी दे रहा है कि वह उनकी लड़की की कहीं पर भी शादी नहीं होने देगा।

दो बार उनकी बेटी का रिश्ता भी तुडवा चुका है

पीड़ित युवती का कहना है, कि वह दहशत में जी रहे है। उनके घर पर पत्थर फेंके जाते है। उनके दरवाजा तक तोड़ दिया गया। अब तो है गांव छोड़कर चले जाएंगे। युवती ने कहीं पर भी शादी न होने की धमकी देने का आरोपी का ऑडियो तक मीडिया को सुनाया।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Video-2020-07-22-at-22.01.25-2.mp4"][/video]

वहीं एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्म परिवर्तन का कोई मामला नहीं है परिजनों की तहरीर प्राप्त हो गई है उस पर कार्यवाही की जा रही है और रही बात गांव छोड़कर पलायन करने की तो ऐसा भी कोई मामला सामने अभी नहीं आया है इन लोगों के बीच पहले भी विवाद हुआ है जिसका उन्होंने आपस में फैसला कर लिया था अब की बार भी इन्होंने तहरीर दी है पुलिस उस पर कार्यवाही कर रही है?

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Video-2020-07-22-at-22.00.40.mp4"][/video]

रिपोर्ट: नीना जैन

ये भी पढ़ें: CM ऑफिस पहुंचा कोरोना: मुख्यमंत्री के उप-सचिव मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप



\
Newstrack

Newstrack

Next Story