TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

समाजवादियों ने लगाया झूंठा आरोप, विकलांग को उठाकर CMO की मेज पर बैठाया

बाराबंकी के सीएमओ आफिस में आज बन्द ओपीडी को चालू करने की मांग को लेकर समाजवादी CMO कार्यालय पहुंचे थे। ताकि गरीब अपना इलाज आसानी से मुफ्त में करवा सकें।

Newstrack
Published on: 25 Sept 2020 1:00 PM IST
समाजवादियों ने लगाया झूंठा आरोप, विकलांग को उठाकर CMO की मेज पर बैठाया
X
प्रदर्शन करते हुए समाजवादी सीएमओ आफिस पहुँचे तो वहाँ खड़े एक विकलांग युवक को गोद में उठा लिया । विकलांग कुछ समझ पाता उससे पहले ही वह लोग सीएमओ के पास जाकर आरोप लगाने लगे कि यह विकलांग 15 दिनों से दौड़ रहा है और इससे काम के बदले पैसे माँगे जा रहे हैं ।

बाराबंकी: प्रदेश में सत्ता की छटपटाहट किस कदर होती है यह बात आज समाजवादियों के प्रदर्शन से साफ हो गयी। सीएमओ आफिस से एक विकलांग को उठाकर फर्जी आरोप लगाते हुए सीएमओ की मेज पर ही बैठा दिया। यह सब समाजवादियों ने तब किया जब पूरा विश्व संक्रमण काल से जूझ रहा है। हालांकि समाजवादियों के फर्जी आरोप से विकलांग और उसका साथी मौके पर ही मुकर गया।

इससे एक बात तो साफ हो गयी कि समाजवादियों का प्रदर्शन गरीब जनता के लिए नहीं बल्कि सत्ता में अपनी वापसी के लिए किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान न तो समाजवादी मास्क पहन रखे थे और न ही जिस विकलांग को लेकर आये उसने ही मास्क पहन रखा था। इससे यह साफ था कि उन्हें संक्रमण का कोई डर नहीं है।

सपा का झूंठा प्रदर्शन

Barbanki Sapa Protest समाजवादियों ने CMO पर लगाए झूंठे आरोप (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- मिशन दुराचारीः मायावती का पलटवार, कहा ऐसी कानून व्यवस्था किस काम की

मर्यादा को ताक पर रखने की यह तस्वीरें सामने आई हैं बाराबंकी के सीएमओ आफिस से। जहां आज बन्द ओपीडी को चालू करने की मांग को लेकर समाजवादी सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे। जिससे गरीब अपना इलाज आसानी से जिला अस्पताल में मुफ्त करवा सकें। लेकिन आफिस में जो समाजवादियों ने किया उसने यह साफ कर दिया कि वह गरीबों के लिए परेशान नहीं हैं।

Barbanki Sapa Protest समाजवादियों ने CMO पर लगाए झूंठे आरोप (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- सोने-चांदी की कीमत में बहुत भारी गिरावट, इतना हुआ दाम, चेक करें नया रेट

बल्कि सत्ता में अपनी वापसी के लिए वह परेशान हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जब प्रदर्शन करते हुए समाजवादी सीएमओ आफिस पहुंचे तो वहां खड़े एक विकलांग युवक को गोद में उठा लिया। विकलांग कुछ समझ पाता उससे पहले ही वह लोग सीएमओ के पास जाकर आरोप लगाने लगे कि यह विकलांग 15 दिनों से दौड़ रहा है और इससे काम के बदले पैसे मांगे जा रहे हैं।

विकलांग ने आरोपों को बताया झूंठा

Barbanki Sapa Protest समाजवादियों ने CMO पर लगाए झूंठे आरोप (फाइल फोटो)

हालाकि विकलांग को उठा कर लाये समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह आर्यन के सामने ही विकलांग के साथ आये उसके साथी ने कहा कि नहीं वह पहली बार आए हैं और उनसे किसी ने पैसे की मांग नहीं की है।

ये भी पढ़ें- नाना को हुआ प्यार: मासूम नाती को लगाया दांव पर, प्रेमिका के लिए पार की सारी हदें

कुछ भी हो मगर समाजवादियों द्वारा कोरोना की महामारी के दौरान सीएमओ की मेज पर विकलांग को बैठा देना मर्यादा को तो तार-तार कर ही रहा था। साथ ही कोरोना की महामारी के विपरीत कृत्य भी था। जहां शारीरिक दूरी और मास्क कोरोना का अचूक हथियार माना जाता हो। वहां ऐसा कृत्य क्या महामारी को बढ़ावा नही देता।

रिपोर्ट- सरफारज़ वारसी



\
Newstrack

Newstrack

Next Story